AKTU Exams 2020: परीक्षाओं में किया गया बदलाव, एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर होंगी एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं

एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों (Affiliated college) के एमबीए, बीटेक, बीआर्क, समेत अन्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 172 परीक्षा केन्द्रों (Exam Centre) पर कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर होंगी। इसके लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव
 | 
AKTU Exams 2020: परीक्षाओं में किया गया बदलाव, एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर होंगी एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं

एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों (Affiliated college) के एमबीए, बीटेक, बीआर्क, समेत अन्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 172 परीक्षा केन्द्रों (Exam Centre) पर कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं एमसीक्यू  प्रणाली के आधार पर होंगी। इसके लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं।
AKTU Exams 2020: परीक्षाओं में किया गया बदलाव, एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर होंगी एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजों की परीक्षाएंपरीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि यदि परीक्षा केन्द्र को लेकर किसी संस्थान कोई आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के बाद अब नोडल सेंटर (Nodal Centre) बनाए जा रहे हैं। जहां पर छात्रों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

AKTU Exams 2020: परीक्षाओं में किया गया बदलाव, एमसीक्यू प्रणाली के आधार पर होंगी एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इसके बाद छात्रों के अंक विश्वविद्यालय को भेज दिए जाएंगे। इससे परीक्षा परिणाम (Exam Result) जल्दी घोषित किया हो सकेगा। प्रो. कुमार ने बताया कि छात्रों को राहत देने के लिए उनके कॉलेजों को ही उनका परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही जिन संस्थानों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी, उनकी परीक्षाएं दूसरे कॉलेज में होंगी।