अहमदाबाद-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया नामांकन, कभी इस सीट के बूथ अध्यक्ष थे शाह

अहमदाबाद- न्यूज टुडे नेटवर्क- आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले एक रोड शो अमित शाह ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां
 | 
अहमदाबाद-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया नामांकन, कभी इस सीट के बूथ अध्यक्ष थे शाह

अहमदाबाद- न्यूज टुडे नेटवर्क- आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले एक रोड शो अमित शाह ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। उन्होंने कहा कि गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है। भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है। दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढऩे वाली पार्टी है।

यह भी पढ़ें- इस खास सीट पर बैलेट पेपर से होंगे लोकसभा चुनाव, मैदान में इस 185 उम्मीदवार, वजह है खास

अहमदाबाद-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया नामांकन, कभी इस सीट के बूथ अध्यक्ष थे शाह

यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान नाखून पर लगने वाली स्याही यहां होती है तैयार, भारत इन देशों को भी करता है सप्लाई

पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव

पहली बार लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो के बाद गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा अध्‍यक्ष रामविलास पासवान जैसे बड़े नेता मौजूद रहे। जगह-जगह पर कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष पर फूल बरसाकर स्वागत कर रहे हैं।