नई दिल्ली-पांडया बंधु के बाद इन दो भाईयों की लगी आईपीएल में लॉटरी, खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क- आईपीएल-12 में खिलडिय़ों की नीलामी हो चुकी है। करीब 350 खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8 टीमें बोली लगाने पहुंची थीं। वही इस बार दो भाईयों की आईपीएल में लॉटरी लग गई। दोनों भाइयों को खरीद लिया गया। नीलामी में पंजाब के सिंह ब्रदर्स प्रभसिमरन और
 | 
नई दिल्ली-पांडया बंधु के बाद इन दो भाईयों की लगी आईपीएल में लॉटरी, खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क- आईपीएल-12 में खिलडिय़ों की नीलामी हो चुकी है। करीब 350 खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8 टीमें बोली लगाने पहुंची थीं। वही इस बार दो भाईयों की आईपीएल में लॉटरी लग गई। दोनों भाइयों को खरीद लिया गया। नीलामी में पंजाब के सिंह ब्रदर्स प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत भी काफी ज्यादा कीमत पर खरीदे गए। प्रभसिमरन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। उनके चचेरे भाई अनमोलप्रीत को बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपए में खरीदा।

नई दिल्ली-पांडया बंधु के बाद इन दो भाईयों की लगी आईपीएल में लॉटरी, खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ

नई दिल्ली-पांडया बंधु के बाद इन दो भाईयों की लगी आईपीएल में लॉटरी, खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ

आधी रात में मनाया जश्न

बताया जा रहा है कि प्रभसिमरन का नाम बोली में आया, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले उनपर दांव खेला और फिर किंग्स की टीम ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। परिजन बोली वाले दिन टीवी से चिपके हुए थे। प्रभसिमरन कहते हैं, मुझे यह तो विश्वास था कि भैया अनमोल का कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिलेगा। लेकिन मैंने यह सपने में नहीं सोचा था कि मेरे ऊपर इतना मोटा दांव लेगेगा। अननमोल ने बताया कि हम दोनों का नाम कॉन्ट्रैक्ट में आने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम और हमारे पड़ोसी खुशी के मारे पागल थे और आधी रात तक जश्न मनाते रहे। हमने मिठाइयां बांटी और दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ भंगड़ा कर रहे थे।