माता-पिता के मौत के बाद 4 वर्ष की बच्ची 2 महीने के भाई का ऐसे कर रही देखभाल, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क: एक कहावत है ना जो जितना लड़ता है, प्यार भी उतना ही करता है। बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों के प्रति काफ़ी हिफाजती होते हैं। मां, पापा या कोई बाहरी शख्स द्वारा चाहे बड़े की कितनी भी डांट पड़ जाए, लेकिन छोटा भाई या बहन को हल्की भी तकलीफ होने पर परेशान
 | 
माता-पिता के मौत के बाद 4 वर्ष की बच्ची 2 महीने के भाई का ऐसे कर रही देखभाल, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क: एक कहावत है ना जो जितना लड़ता है, प्यार भी उतना ही करता है। बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों के प्रति काफ़ी हिफाजती होते हैं। मां, पापा या कोई बाहरी शख्स द्वारा चाहे बड़े की कितनी भी डांट पड़ जाए, लेकिन छोटा भाई या बहन को हल्की भी तकलीफ होने पर परेशान हो जाता है।

माता-पिता के मौत के बाद 4 वर्ष की बच्ची 2 महीने के भाई का ऐसे कर रही देखभाल, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही बड़ी बहन की कहानी काफी शेयर और पसंद की जा रही है। एक 4 साल की एक बच्ची ने 3 दिन तक अपने 2 महीने के भाई को संभाला। इन बच्चों के माता-पिता मर चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले लॉस एंजेलिस के एक फ्लैट के अंदर से कुछ पड़ोसियों ने एक भाई और बहन को घर से बाहर निकाला था। जांच में पता चला कि जिस दिन बच्चे मिले, उससे 3 दिन पहले उनके पिता ने उनकी मां को मार दिया और फिर ख़ुदकुशी कर ली।

माता-पिता के बारे में बच्ची ने दिया ये जवाब

जब बच्ची से उनके माता-पिता के बारे में पूछा गया तो उसने मासूमियत भरे लहजे में कहा कि वो दोनों सो रहे हैं। बच्ची के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से उसने और उसके भाई ने कुछ नहीं खाया था। वहीं, पुलिस वालों को कहना है कि दोनों बच्चे Department of Children and Family Services के पास हैं और स्वस्थ हैं।

माता-पिता के मौत के बाद 4 वर्ष की बच्ची 2 महीने के भाई का ऐसे कर रही देखभाल, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम

सोशल मीडिया पर लोगों ने भेजा प्यार

एक 4 साल की मासूम का अपने छोटे भाई के प्रति इतना प्रेम देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भावुक हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इस दुनिया में इससे प्यारा रिश्ता है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एक बहन का अपने भाई से एक मां की तरह प्यार करना वाकई प्रेरित करने वाली कहानी है।