हल्द्वानी-भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी का ऑडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग, डीएफओ ने की ये बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-विगत दिनों खनन की गाड़ी पकडऩे के बाद रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया। ऑडियो में वन विभाग के गस्ती दल का एक कर्मचारी रुपयों की मांग कर रहा है। किसी ने उसकी ऑडियो रिकॉडिंग कर ली। इसके बाद यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियों विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गया। आज तराई पूर्व वन प्रभाग की डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी ने इस पर कार्रवाई कर दी। उन्होंने ऑडियो का संज्ञान देते हुए इसकी जांच की। ऑडियो में एक पक्ष में गश्ती दल में तैनात वन आरक्षी को निलंबित कर दिया। उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लघंन माना है। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।

वन आरक्षी अमर सिंह निलंबित
बताया जा रहा है कि ऑडियो में वन आरक्षी कर्मचारी अमर सिंह बिष्ट की आवाज है। अमर सिंह बिष्ट अवैध खनन को रोकने वाले गश्ती दल में तैनात थे। इस बीच खनन की गाड़ी के एवज में रुपये मांगने का उनका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आज तराई पूर्व वन प्रभाग की डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस ऑडियो को भ्रष्टाचार में लिप्त मानते हुए अमर सिंह पर कार्रवाई की गई है। अमर सिंह इन दिनों रायपुर में फॉरेस्ट स्पोटर््स मीट में प्रतिभाग करने गये है।
