Affiliated college: एक विश्वविद्यालय अब सिर्फ इतने कॉलेजों को दे पाएगा मान्यता

नई शिक्षा नीति (new education policy) के बाद देश में शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा...
 | 
Affiliated college: एक विश्वविद्यालय अब सिर्फ इतने कॉलेजों को दे पाएगा मान्यता

नई शिक्षा नीति (new education policy) के बाद देश में शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसी के साथ यूनिवर्सिटी (Universities) द्वारा कॉलेजों को मान्यता देने की संख्या भी सीमित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय 300 से अधिक कॉलेजों को मान्यता नहीं दे पायेंगे।
Affiliated college: एक विश्वविद्यालय अब सिर्फ इतने कॉलेजों को दे पाएगा मान्यता
उन्होंने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है, ताकि 300 से अधिक कॉलेजों (colleges) को मान्यता देने के नियम का सही से पालन हो सके। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि यदि कोई यूनिवर्सिटी 800 कॉलेजों को मान्यता देती है तो कोई कुलपति इतने कॉलेजों के प्रिंसिपल का नाम कैसे याद रह सकता है। उन्होंने बताया की कॉलेजों की गुणवत्ता और कामकाज की व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि हाल ही में देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Affiliated college: एक विश्वविद्यालय अब सिर्फ इतने कॉलेजों को दे पाएगा मान्यता                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8