आनंदा एकेडमी में गांधी जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री, निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

आनंदा एकेडमी – महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार 2 अक्टूबर को डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी (हल्द्वानी) में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जगह-जगह कई विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। महापुरुषों की जयंती पर उनके चित्रों का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने
 | 
आनंदा एकेडमी में गांधी जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री, निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

आनंदा एकेडमी – महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार 2 अक्टूबर को डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी (हल्द्वानी) में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जगह-जगह कई विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। महापुरुषों की जयंती पर उनके चित्रों का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल व आसपास क्षेत्रों सफाई की साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि साफ-सफाई के जरिए ही बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

आनंदा एकेडमी में गांधी जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री, निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

आनंदा एकेडमी की प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने प्रात: 8 बजे अपने साथी शिक्षकों के साथ झंडारोहण किया। इसके पश्चात विशेष प्रार्थना सभा में ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर उनके सम्मुख पुष्प अर्पित करके छात्रों को गांधी जी के जीवन से सत्य और अहिंसा तथा शास्त्री जी के जीवन से ’सादा जीवन, उच्च विचार’ की सीख लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वच्छता रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें शिक्षकों और बच्चों ने आस-पास के क्षेत्रों में जाकर अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने की पहल की तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।

आनंदा एकेडमी में गांधी जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री, निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान

इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ‘स्लोगन प्रतियोगिता‘ और ‘क्विज प्रतियोगिता‘ प्रमुख रहीं। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर व नारे लगाकर लोगो को जागरुक किया गया। और छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता रैली मेंं भाग लेकर अपने शहर को साफ करने में सहभागिता की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं नेे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देशहित में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

आनंदा एकेडमी में गांधी जयंती पर याद किए गए बापू व शास्त्री, निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली

विविध कार्यक्रमों का आयोजन

‘मेरी कक्षा, स्वच्छ कक्षा प्रतियोगिता‘ में सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षा को मिल-जुल कर साफ – सुथरा करके सजाया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं द्धारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जगह -जगह विविध कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।