आनन्दा एकेडमी, डहरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

हल्द्वानी- 26 जनवरी 2020 रविवार को आनन्दा एकेडमी, डहरिया हल्द्वानी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली बिष्ट ने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्व्जारोहण किया। विद्यालय के प्रबधक श्री भूपेन्द्र सिंह
 | 
आनन्दा एकेडमी, डहरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

हल्द्वानी- 26 जनवरी 2020 रविवार को आनन्दा एकेडमी, डहरिया हल्द्वानी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली बिष्ट ने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्व्जारोहण किया। विद्यालय के प्रबधक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बच्चों को गणतंत्र का महत्व समझाते हुए, शहीदों द्वारा दिए गये इस स्वतंत्रता के उपहार को सहेजकर रखने का संकल्प दिलाया गया।

आनन्दा एकेडमी, डहरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

देशभक्ति के नारों से गूंज उठा  विद्यालय परिसर

इस बीच देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ नर्सरी के बच्चों द्वारा ’रंग दे बसन्ती’ गीत पर सुन्दर नृत्य के साथ किया गया। इसके पश्चात नर्सरी, एल.के.जी. तथा यू.के.जी. के बच्चों द्धारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें नर्सरी के बच्चों का ‘आई लव माई इडिंया’, एल.के.जी. के बच्चों का ‘धारा 370‘ डांस तथा यू.के.जी. के बच्चों का ‘सलाम इडिंया‘ को विशेष सराहा गया। इनके अतिरिक्त कक्षा 2 द्वारा ‘सारे जहाँ से अच्छा‘, कक्षा एक के बच्चों द्वारा ‘मेरा देश मेरा मुल्क‘ गीत पर सुन्दर नृत्य ने खूब तालियॉं बटोरी।

आनन्दा एकेडमी, डहरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

इसके अतिरिक्त रोहित फत्र्याल दारा निर्देशित ‘तू भूला जिसे‘ सहित अन्य देशभक्ति नृत्यों ने सबका मन मोह लिया तथा कक्षा सात के छात्र-छात्राओं द्वारा, शिक्षिका चन्द्रकला बिष्ट के निर्देशन में प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य-नाटक ने वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान का ऐसा मंचन किया कि सभी दर्शक भावुक हो गए। मंच संचालन का कार्य शिक्षिका स्वाती श्रीवास्तव ने किया। मंच सज्जा का कार्य शिक्षिका मीनाक्षी तिवारी, कल्पना रावत, मिस्बा सिद्दकी, गौहर सिद्दकी आदि ने किया।

आनन्दा एकेडमी, डहरिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली बिष्ट ने सभी अभिभावको, बच्चों व स्टाफ का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर विक्रम बिष्ट, रंजन मिश्रा, माया बिष्ट, नेहा भटट्, सरोज रौतेला, प्राक्षी ओझा, आइना भमरा, कुसुम पचौरी, मीनू मेर, राहुल आगरी, तनुजा शर्मा, राजेन्द्र थापा, विरेन्द्र कुमार, गुंजन जोशी, रेनु पंत, दीपा परिहार, बबीता परिहार तथा इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।