हल्द्वानी-JEE MAIN-परीक्षा में आकाश इंस्टीटूयूट हल्द्वानी के छात्रों ने परचम लहराया, हो रही वाहवाही

Haldwani News- विगत 17 जनवरी जे.ई.ई मेन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम की प्रतिशतक सूची घोषित...
 | 
हल्द्वानी-JEE MAIN-परीक्षा में आकाश इंस्टीटूयूट हल्द्वानी के छात्रों ने परचम लहराया, हो रही वाहवाही

Haldwani News- विगत 17 जनवरी जे.ई.ई मेन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम की प्रतिशतक सूची घोषित की गई। जिसमें आकाश इंस्टीटूयूट हल्द्वानी व काशीपुर के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन किया। इशान जैन ने सबसे अच्छी 99.85 प्रतिशतक, जतिन विशाल मिश्रा 99.74, आर्यन आहूजा 99.58, गर्वित वर्मा 99.50, हर्षवर्धन चौबे 99.47 और भुवनेश भट्ट 99.32 व अन्य 25 शिक्षार्थियों ने 90.00 से अधिक प्रतिशतक प्राप्त किये। इसके अलावा 20 से अधिक शिक्षार्थियों ने 80 से अधिक प्रतिशतक प्राप्त किये। शाम 5 बजे तक के परिणामों के फलस्वरुप, 100 से अधिक शिक्षार्थियों ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर ये मिथक को झुठला दिया कि अच्छी शिक्षा व प्रतियोगी स्तर की तैयारी सिर्फ बड़े शहरों में ही हो सकती है।

हल्द्वानी-JEE MAIN-परीक्षा में आकाश इंस्टीटूयूट हल्द्वानी के छात्रों ने परचम लहराया, हो रही वाहवाही

हल्द्वानी व काशीपुर सेंटर के अध्यापकों ने सफल हुए शिक्षार्थियों को बधाइयां दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकाश इंस्टीटूयूट हल्द्वानी के सफल छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के गुरुजनों को दिया। सही तथ्यों का सही समय पर दिया गया। ज्ञान ही आज इनके काम आया हैं। आकाश इंस्टीटूयूट का पाठ्यक्रम व पाठ्यसामग्री की तारीफ करते हुए छात्रों ने पाठ्य सामग्री की उपयोगिता बताई सेंटर डारेक्टर भारत गोयल ने सफल हुए छात्रों को बधाई दी और उन्होंने बताया की सभी छात्रों के कड़े परिश्रम के नतीजे से ही ये परिणाम आया है और इसके लिए सेंटर के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने बहुत मेहनत की है।