AADHAAR CARD: आधार कार्ड अपडेशन हुआ मंहगा, जानें अब कितने रुपये देनी होगी फीस 

अब आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) कराने के लिए 50 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बायोमेट्रिक अपडेशन (Biometric updation) की फीस में 50 रुपये की बढ़त्तरी करते हुए 100 रुपये कर दी है। लॉकडाउन के चलते अभी लखनऊ के आधार सेवा केंद्र को आधार नामांकन और अपडेशन की इजाजत
 | 
AADHAAR CARD: आधार कार्ड अपडेशन हुआ मंहगा, जानें अब कितने रुपये देनी होगी फीस 

अब आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) कराने के लिए 50 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बायोमेट्रिक अपडेशन (Biometric updation) की फीस में 50 रुपये की बढ़त्‍तरी करते हुए 100 रुपये कर दी है। लॉकडाउन के चलते अभी लखनऊ के आधार सेवा केंद्र को आधार नामांकन और अपडेशन की इजाजत मिली है।
AADHAAR CARD: आधार कार्ड अपडेशन हुआ मंहगा, जानें अब कितने रुपये देनी होगी फीस 
 इस दौरान आधार सेवाएं शुरू करने के साथ बायोमेट्रिक अपडेशन की फीस भी बढ़ाई गई है। वहीं डेमोग्राफिक अपडेशन (Demographic Updation) के शुल्क में वृद्धि नहीं हुई है। आधार कार्ड (Aadhar Card) में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेशन किए जाते हैं। बायोमेट्रिक अपडेशन में व्यक्ति की फोटो, आंख की पुतलिया और उंगलियों के निशान अपडेट होते हैं। अब से इसके लिए 100 रुपये फीस देनी होगी। जबकि नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल को ठीक करने के लिए 50 रुपये ही देने होंगे। 

बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन फ्री
बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन अनिवार्य (mandatory) होता है। जो बच्‍चों की उम्र 5 साल और 15 साल पूरे होने के बाद किया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।