पाकिस्तान में फिर कहर बरपा सकता है कोरोना
इस्लामाबाद, 22 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोना की लहर फिर से आने की आशंका है, क्योंकि दक्षिणी सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद के दो शहरों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार दर्ज की गई है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
Jun 22, 2022, 08:53 IST
|


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड 19 डेटा के लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को देश भर से 113 लोगों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए, जिसके चलते पॉजिटिविटी रेट लगभग 1.5 प्रतिशत रही।
मंगलवार को कराची में पॉजिटिविटी रेट 10.08 प्रतिशत रही, वही हैदराबाद में यह 16.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को एक मरीज की मौत हुई, जबकि 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बताई गई।
आंकड़ों में बताया गया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में, पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके
WhatsApp Group
Join Now