99 प्रतिशत लोग नहीं जानते पतले बालों को घना करने का यह सबसे आसान उपाय, लड़कियां अवश्य जान लें…!

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : आजकल की खराब जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों के वजह से कम उम्र में ही बाल कमजोर हो जाते है।और झड़ जाते है। लंबे, काले, घने, मुलायम केश स्त्रियो के लिए सौंदर्य का प्रतीक है। तो जरूर जान लें बाल उगाने के घरेलू उपाय, बालो को घना करने का
 | 
99 प्रतिशत लोग नहीं जानते पतले बालों को घना करने का यह सबसे आसान उपाय, लड़कियां अवश्य जान लें…!

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : आजकल की खराब जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों के वजह से कम उम्र में ही बाल कमजोर हो जाते है।और झड़ जाते है। लंबे, काले, घने, मुलायम केश स्त्रियो के लिए सौंदर्य का प्रतीक है। तो जरूर जान लें बाल उगाने के घरेलू उपाय, बालो को घना करने का तरीका, बालों की देखभाल के नुस्खे, बालों को लम्बा करने का तरीका। आज हम आपके बालों को प्राकृतिक रूप से घना, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए एक सस्ता उपाय लेकर आए है। जो बहुत अधिक असरदार हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इसके उपाय ।

99 प्रतिशत लोग नहीं जानते पतले बालों को घना करने का यह सबसे आसान उपाय, लड़कियां अवश्य जान लें…!

प्याज का रस

बाल घने करने के लिए प्याज कई तरह के होते है इसमें हमे मीठे प्याज की जरूरत लगेगी तो इस प्याज को पीसकर इसका 2 चम्मच जूस निकाल ले और एक कटोरी या कप में डाल दें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलकर अच्छे से मिक्स कर ले इसके बाद दो चम्मच जैतून का तेल भी इसमें मिला दें।

99 प्रतिशत लोग नहीं जानते पतले बालों को घना करने का यह सबसे आसान उपाय, लड़कियां अवश्य जान लें…!

मेथी के बीज

मेथी के बीज भी बालों के लिए बहुत लाभदायक होते है। मेथी के बीजों के इस्तेमाल से बाल झडऩे से रूकते है। बालों की जड़े मजबूत होती है। और बालों का विकास तेजी से होता है। मेथी के इस्तेमाल से बाल मोटे भी होते है।

99 प्रतिशत लोग नहीं जानते पतले बालों को घना करने का यह सबसे आसान उपाय, लड़कियां अवश्य जान लें…!

मेथी के बीजों के प्रयोग की विधि

मेथी के बीजों का इस्तेमाल करने के लिए रात को मेथी के बीज पानी में भिगो दे। और सुबह मेथी के बीजों को पीसकर बालों की जड़ों में अच्छे प्रकार से लगाएं। और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय सप्ताह में केवल एक बार ही करना है। और कुछ दिन लगातार इस उपाय को करने से बालों की जड़े मजबूत होगी। और बाल घने होंगे। मेथी की दुर्गंध से आपको परेशानी हो सकती है। किन्तु यह बालों को घना करने का बहुत प्रभावशाली उपाय है।