हल्द्वानी-फायरिंग में 950 कैडेट्स ने किया प्रशिक्षण, सिंथिया स्कूल के कैडेट्स ऐसे साधा निशाना

78 वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी से सम्बद्ध तमाम स्कूल व कॉलेजों के जूनियर व सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने रानीबाग स्थित फायरिंग रेंज पर पाइंट 22 राइफल से टारगेट पर सटीक निशाना साधना सीखा। वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक व प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नंदा बल्लभ के विशेष प्रयासों के चलते यह विशेष फायरिंग
 | 
हल्द्वानी-फायरिंग में 950 कैडेट्स ने किया प्रशिक्षण, सिंथिया स्कूल के कैडेट्स ऐसे साधा निशाना

78 वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी से सम्बद्ध तमाम स्कूल व कॉलेजों के जूनियर व सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने रानीबाग स्थित फायरिंग रेंज पर पाइंट 22 राइफल से टारगेट पर सटीक निशाना साधना सीखा। वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक व प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नंदा बल्लभ के विशेष प्रयासों के चलते यह विशेष फायरिंग शिविर के माध्यम से प्रथम वर्ष के कैडेट्स को यह अवसर मिल पाया है। अब तक 950 से अधिक कैडेट्स ने अलग अलग दिनों में फायरिंग की है। इसमें टनकपुर, खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, शक्तिफार्म, हेमपुर, रुद्रपुर के स्कूल कॉलेज समेत हल्द्वानी के स्कूल कालेज के कैडेट्स ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है।

हल्द्वानी-फायरिंग में 950 कैडेट्स ने किया प्रशिक्षण, सिंथिया स्कूल के कैडेट्स ऐसे साधा निशाना

बच्चों का देर से बोलने का होम्योपैथिक उपचार | Dr. N. C. Pandey, Sahas Homeopathy

आज अच्छे निशाना लगाने में कामयाब रहे, कैडेट्स को दोबारा फायरिंग के लिए मौका दिया जा रहा हैं, जिसमें 1200 के करीब कैडेट्स से सीनियर डिवीजन के 60 कैडेट्स शामिल हैं। सिंथिया के एएनओ थर्ड ऑफिसर बीबी जोशी ने बताया कि उनके स्कूल से 8 कैडेट्स से 6 कैडेट्स को दूसरे राउंड के लिए बुलाया गया है। चार दिनों तक चले इस फायरिंग शिविर में सभी एएनओ ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया तथा स्वयं भी निशाना लगाकर अपने प्रशिक्षण के दिनों की याद ताजा की।

हल्द्वानी-फायरिंग में 950 कैडेट्स ने किया प्रशिक्षण, सिंथिया स्कूल के कैडेट्स ऐसे साधा निशाना

इस शिविर के माध्यम से दूसरे चक्र के लिए चुने गए कैडेट्स में पीपीएनटी जसपुर से 2, एमवीएम हल्द्वानी से 9,एमबीपीजी हल्द्वानी से 17, सिंथिया स्कूल आए 6, एमबीआईसी हल्द्वानी से 6, एसबीएसपीजी रुद्रपुर से 6, बीएसवीआईसी जसपुर से 5, यूआरएचआईसी काशीपुर से 4 तथा जीआईसी टनकपुर से 4 कैडेट्स शामिल है। शुक्रवार चुने गए कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के लिए वाहिनी की और से विशेष रूप से तैयार करने के सिलसिले में यह आयोजन किया जा रहा है।