हल्द्वानी- प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 छात्रों का भारतीय सेना में हुआ चयन, इसलियें बना युवाओं की पहली पसंद

Prakash Defence Academy Haldwani, प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 होनार छात्रों का चयन भारतीय सेना...
 | 
हल्द्वानी- प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 छात्रों का भारतीय सेना में हुआ चयन, इसलियें बना युवाओं की पहली पसंद

Prakash Defence Academy Haldwani, प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 होनार छात्रों का चयन भारतीय सेना में हुआ है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों ने इस कामयाबी का श्रेय प्रकाश डिफेंस एकेडमी के संचालक कैप्टेन प्रकाश चन्द्र जोशी एवं शिक्षकों को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में ही उन्हें इतनी बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाबी मिली है। बता दें कि यह परिक्षा हाल ही में बनबसा में हुई जो कि ओपन भर्ती थी।

हल्द्वानी- प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 छात्रों का भारतीय सेना में हुआ चयन, इसलियें बना युवाओं की पहली पसंद

इसमें 80 छात्रों का सेना में चयन हुआ है। यह प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 3 साल के कैरियर के अंदर सबसे बड़ा सिलेक्शन रहा। कैप्टम पीसी जोशी ने बताया कि आगे 2020-2021 में होने वाली आर्मी भर्ती की परीक्षा की तैयारी एकेडमी में शुरु कर दी गई हैं, ताकि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा छात्र भारतीय सेना में भर्ती होने में कामयाबी हासिल कर सकें।

सैकड़ों युवा संवार चुके हैं अपना भविष्य

नैनीताल रोड स्थित दुर्गा सिटी सेंटर में प्रकाश डिफेंस एकेडमी युवाओं के भविष्य को पंख लगा रही है। यह एक ओर देशरक्षा के लिए युवाओं में जोश भरने का काम करती है तो दूसरी ओर राज्य स्तर पर युवाओं को सरकारी सेवा में जाने का मौका भी देती है। अभी तक इस एकेडमी से सैंकड़ों छात्र अपना भविष्य संवार चुके हैं। यह प्रदेश की एकमात्र ऐसी एकेडमी है जिसमें से अभी तक सबसे ज्यादा युवाओं का सेना में चयन हुआ है।

हल्द्वानी- प्रकाश डिफेंस एकेडमी के 80 छात्रों का भारतीय सेना में हुआ चयन, इसलियें बना युवाओं की पहली पसंद

प्रकाश एकेडमी की पंच लाइनें ही युवाओं में जोश भरती है। डर मुझे भी लगा फासला देखकर, लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद नजदीक आती गई, मेरी मंजिल, मेरा हौंसला देखकर! ये पंक्तियां युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करती है। जिसकी बदौलत आज प्रकाश डिफेंस एकेडमी सफलताओं का परचम लहरा रही है। हल्द्वानी में 29 अक्टूबर वर्ष 2015 को दुर्गा सिटी सेंटर में इस एकेडमी की स्थापना की गई। आज यह हल्द्वानी में युवाओं के सबसे खास संस्थानों में से एक है।