5G Service: देश में अगले माह से आएगा 5G, चीनी कंपनियों को नहीं मिली इजाजत

देश में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में तकनीकी विकास के लिए 5जी सेवा पर तेजी से काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने से इसका ट्रायल भी शुरू हो सकता है। इसके लिए दूरसंचार विभाग कंपनियों को स्पेक्ट्रम (spectrum) उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है ताकि इसका ट्रायल (trial) किया जा सके।
 | 
5G Service: देश में अगले माह से आएगा 5G, चीनी कंपनियों को नहीं मिली इजाजत

देश में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में तकनीकी विकास के लिए 5जी सेवा पर तेजी से काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने से इसका ट्रायल भी शुरू हो सकता है। इसके लिए दूरसंचार विभाग कंपनियों को स्पेक्ट्रम (spectrum) उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है ताकि इसका ट्रायल (trial) किया जा सके।
5G Service: देश में अगले माह से आएगा 5G, चीनी कंपनियों को नहीं मिली इजाजत
दूरसंचार विभाग देश में इस सेवा को पूरी तरह से शुरू करने से पहले इसका अच्छे से ट्रायल करना चाहता है। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो उसके बाद अगले साल ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पर सरकार विचार करेगी। 5G के आने से देश में इंटरनेट की स्पीड (internet speed) में और ज्यादा तेजी आएगी और लोगों का इंटरनेट अनुभव बेहतर होगा।

ट्रायल के लिए सिर्फ तीन कंपनियों को मंजूरी, चीनी कंपनी को नहीं मिली इजाजत
इस ट्रायल के लिए चीन की कंपनियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम विभाग ने सुझाव दिया है कि चीन की कंपनियां 5G सेवा के ट्रायल या नीलामी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकतीं। इस ट्रायल में शामिल होने के लिए नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन को ही इजाजत मिली है। इन्हीं कंपनियों की डिवाइस (device) पर सबसे पहले 5G सेवा का ट्रायल किया जाएगा।
                          http://www.narayan98.co.in/
5G Service: देश में अगले माह से आएगा 5G, चीनी कंपनियों को नहीं मिली इजाजत                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8