तालीम ओ तरबियत का 57वां संस्करण कल बरेली में, जुट रहीं देश-दुनियां की नामी हस्तियां 

फ्यूचर कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत करेंगे अर्थ एवं उद्योग जगत के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चेहरे
 | 
शैक्षिक उत्थान से ही खुलेंगे सबकी तरक्की के रास्ते : जफर सरेशवाला

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कल 16 मार्च को तालीम ओ तरबियत के 57वें संस्करण में देश-दुनिया के अर्थ एवं उद्योग जगत के चेहरे जुटने जा रहे हैं।  देश में गुजरात से शुरू हुई तालीम ओ तरबियत की मुहिम अब पूरे देश में रफ्तार पकड़ रही है। फ्यूचर कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम से बरेली और आसपास के क्षेत्र में समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान की नई बुनियाद रखी जाएगी।

एक दिन पहले बरेली पहुंचे तालीम ओ तरबियत प्रोग्राम के मुख्य संयोजक एवं मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के मुख्य संयोजक जफर सरेशवाला ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर देश में चलाई जा रहे तकनीकी शिक्षण एवं प्रशिक्षण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीडिया से वार्ता करते हुए जफर सरेशवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तो उस दौरान राज्य में मुस्लिमों के शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए तालीम ओ तरबियत मुहिम शुरू की गई थी। मुहिम आगे बढ़ी तो हालात देखकर ये महसूस किया गया शैक्षिक एवं आर्थिक पिछड़ापन सिर्फ मुस्लिमों में नहीं, बल्कि सभी वर्गों में है। जिसके बाद तालीम ओ तरबियत मुहिम को और व्यापक करते हुए सभी वर्गों से जोड़ दिया गया।

जफर सरेशवाला ने बताया कि बरेली से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में तालीम ओर तरबियत के 56 आयोजन किए जा चुके हैं। कल 16 मार्च को बरेली 57वें संस्करण का गवाह बनने जा रहा है। फ्यूचर कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विजनेस, स्टॉक मार्केट, उद्यमिता एवं अर्थज्ञान जैसे अहम विषयों पर देश-दुनिया के चोटी के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे।

मशहूर तकनीकी उद्यमी एवं एजंल इन्वेस्टर वीरेन राना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार, सॉफ्टवेयर टैक्नोलोजी पार्क ऑफ इंडिया के डायरेक्टर सुबोध सचान, विजनेस रणनीतिकार एवं सोशल रिफार्मर हरप्रीत कौर, फिटनेस एंड वेलनेस कोच सचिन साहनी, न्यूट्रीशियनिस्ट एवं एंटरप्रेन्योर सिमरन साहनी, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रिथेश सिंह और आर्थिक विशेषज्ञ डॉ. स्वतंत्र प्रोग्राम वर्कशॉप के जरिए तालीम ओ तरबियत मुहिम को नई ताकत देंगे। कार्यक्रम का संचालन जी न्यूज की वरिष्ठ पत्रकार शिवांगी ठाकुर करेंगी।

कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्यमी डॉ. आशीष गुप्ता ने बताया कि तालीम ओ तरबियत कार्यक्रम युवाओं और पिछड़ों के शैक्षिक एवं आर्थिक विकास को लेकर चलाया जा रहा है। तालीम ओ तरबियत प्रोग्राम के मुख्य संयोजक जफर सरेशवाला पिछले समय में जब बरेली में आयोजित पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह में भाग लेने आए थे, तो उनसे तालीम ओ तरबियत कार्यक्रम बरेली में भी करने को लेकर चर्चा हुई थी। इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली,मुंबई, इंदौर जैसे शहरों में हो रहा था। बरेली जैसे तेजी से उभरते शहर में तालीम ओ तरबियत कार्यक्रम की जरूरत समझते हुए डॉ आशीष गुप्ता ने अपने मित्र वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण शर्मा के साथ बरेली में आयोजन कराने का संकल्प लिया। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जफर सरेशवाला ने बरेली में तालीम ओ तरबियत प्रोग्राम कराने पर सहमत दे दी। उसी कड़ी में कल बरेली शहर तालीम ओ तरबियत का साक्षी बनने जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में प्रमुख रूप से डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता, अर्थ विशेषज्ञ डॉ. स्वतंत्र कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण शर्मा, दिनेश गोयल, संजय आनंद, संजय कुमार, रवि प्रकाश अग्रवाल, अग्रिम गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, ऐवन शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा सहित बरेली की तमाम गणमान्य चेहरे मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub