हल्द्वानी- कोरोना से उत्तराखंड में 501 की मौत, जाने क्या है हर जिले की ताजा रिपोर्ट

उत्तराखंड में अबतक 501 लोगो की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। वही प्रदेश में संक्रित मरीजों का आकड़ा 41777 पहुंच चुका है। जिसमें 29000 मरीज अबतक स्वस्थ्य हो चुके है। वही 12075 ऐक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में 814 नये मामले सामने आये है। कोरोना के
 | 
हल्द्वानी- कोरोना से उत्तराखंड में 501 की मौत, जाने क्या है हर जिले की ताजा रिपोर्ट

उत्तराखंड में अबतक 501 लोगो की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। वही प्रदेश में संक्रित मरीजों का आकड़ा 41777 पहुंच चुका है। जिसमें 29000 मरीज अबतक स्वस्थ्य हो चुके है। वही 12075 ऐक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में 814 नये मामले सामने आये है।

हल्द्वानी- कोरोना से उत्तराखंड में 501 की मौत, जाने क्या है हर जिले की ताजा रिपोर्ट

कोरोना के हर जिले की रिपोर्ट

इनमें अल्मोड़ा जिले से 74, बागेश्वर से 5, चमोली से 9, चंपावत से 13, देहरादून से 309, हरिद्वार से 110, नैनीताल से 111, पौड़ी गढ़वाल से 24, पिथौरागढ़ से 4, रुद्रप्रयाग से 15, टिहरी गढ़वाल से 23, उधमसिंह नगर से 95 और उत्तरकाशी के 22 मामले सामने आये है। इसके साथ ही अभी 12510 जांच रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट घटकर 25 दिन पहुंच गया है जबकि रिकवरी परसेंटेज बढ़कर 69 फ़ीसदी पहुंच गया है।