रुद्रपुर-Cbse 10th result 2020, ऋषित यूपी-उत्तराखंड टॉपर, भारतीयम स्कूल के हैं छात्र

सीबीएसई दसवीं 2020 का रिजल्ट निकल आया है इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ऋषित अग्रवाल ने दोनों प्रदेशों में टॉप किया है। ऋषित अग्रवाल के 600 में से 598 अंक मिले हैं। ऋषित के इंग्लिश में 99 एसएससी में 99 हिंदी में 100 गणित में 100 साइंस में 100 कंप्यूटर में 100 अंक मिले
 | 
रुद्रपुर-Cbse 10th result 2020, ऋषित यूपी-उत्तराखंड टॉपर, भारतीयम स्कूल के हैं छात्र

सीबीएसई दसवीं 2020 का रिजल्ट निकल आया है इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ऋषित अग्रवाल ने दोनों प्रदेशों में टॉप किया है। ऋषित अग्रवाल के 600 में से 598 अंक मिले हैं। ऋषित के इंग्लिश में 99 एसएससी में 99 हिंदी में 100 गणित में 100 साइंस में 100 कंप्यूटर में 100 अंक मिले हैं। ऋषित ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते है। ऋषित के पिता डॉ अतुल अग्रवाल रुद्रपुर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जबकि इनकी माँ स्वाति अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। पिता डॉ अतुल ने बताया कि कि स्कूल से आने के बाद वह मात्र 5 घण्टे ही पढ़ते हैं और उन्हें स्वममिंग और बैडमिंटन का शौक है।

रुद्रपुर-Cbse 10th result 2020, ऋषित यूपी-उत्तराखंड टॉपर, भारतीयम स्कूल के हैं छात्र

ऋषित अग्रवाल 10th cbse टॉपर उत्तराखंड
रुद्रपुर-Cbse 10th result 2020, ऋषित यूपी-उत्तराखंड टॉपर, भारतीयम स्कूल के हैं छात्र

स्कूल में काफी सवाल पूछकर करते हैं डाउट क्लियर

भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक भरत गोयल और गुरजीत सिंह ने बताया ऋषित काफी होनहार स्टूडेंट है। उसके टीचर ने बताया है कि वह अपने सिलेबस से संबंधित कई सवाल हमेशा पूछते रहते हैं जबतक वह संतुष्ट नहीं होते हैं। वह युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में कई बार कुमाऊँ से चयनित हो चुके हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी हैं।

पढ़िये भारतीयम स्कूल के और छात्रों का प्रतिशत

रुद्रपुर-Cbse 10th result 2020, ऋषित यूपी-उत्तराखंड टॉपर, भारतीयम स्कूल के हैं छात्र
Bhartiyam international school rudrapur

रिषित अग्रवाल- 99.6% के अलावा भी भारतीयम स्कूल ने छात्रों का शानदार रिजल्ट आया है। इन सभी छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी ने अपने माता पिता के अलावा अपने गुरुजनों का धन्यवाद दिया है।
जपलीन कौर- 98.8 %
उत्कर्षा जोशी- 97 %
अदित चावला- 96.80%,
ईश अग्रवाल- 96.80%,
सौम्या सोनियाल- 96.40%,
तनिष्का भट्ट- 96.40%,
गौतम अरोरा- 96.20%,
सिद्दक कौर- 95.60%,
प्रवीण गोंड- 95.00%,
निशिता सिंह- 95.00%,
मोह्हमद हिशाम- 94.80%,
अक्षत चौहान- 94.40%,
कशिश चौधरी- 93.40%,
मुस्कान सिंह- 92.40%,
जसदीप सिंह- 92.00%,
अंशिका जिंदल- 91.60%,
गौरांगी त्यागी- 91.40%,
जिज्ञासा अरोरा- 90.40%.