Reservation: रेलवे ने शुरू की तत्‍काल रिजर्वेशन की सुविधा, इतने दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन 

रेलवे एक जून से सौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों का (Reservation of trains) 120 दिन पहले किया जा सकता है। इससे पहले यह सुविधा 30 दिन की थी। वहीं रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए तत्काल बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर
 | 
Reservation: रेलवे ने शुरू की तत्‍काल रिजर्वेशन की सुविधा, इतने दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन 

रेलवे एक जून से सौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों का (Reservation of trains) 120 दिन पहले किया जा सकता है। इससे पहले यह सुविधा 30 दिन की थी। वहीं रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए तत्‍काल बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है।
Reservation: रेलवे ने शुरू की तत्‍काल रिजर्वेशन की सुविधा, इतने दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन 
यात्री अभी तक सिर्फ नॉर्मल रिजर्वेशन ही कर पा रहे थे। लोगों को सहूलियत देने के लिए रेलवे ने तत्‍काल बुकिंग (Instant reservation) की शुरूआत कर दी है। 31 मई से सभी यात्री तत्‍काल बुकिंग का लाभ ले सकेंगे। रेलवे ने बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) के अलावा देश के करीब 1.70 लाख कॉमन सर्विस सेंटर और चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों पर बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है।

सामान्य दिनों में रेलवे के टिकट की प्री-बुकिंग (Pre-booking) सुविधा 120 दिन ही रहती है। वहीं 12 मई से स्पेशल ट्रेनों (Special trains) का संचालन शुरू होने पर टिकिटों के प्री-बुकिंग का समय सिर्फ 6 दिन दिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub