ऋषिकेश में एक साथ मिली लखीमपुर से गायब हुई 4 लड़कियां

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से रहस्यमई ढंग से लापता हुईं चार छात्राओ को ऋषिकेश के मुनीकीरेती क्षेत्र से बरामद कर उत्तर प्रदेश से आई पुलिस के सिपुर्द कर दिया है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी बेबी जैनब (17 वर्ष) और रुखसार (20 वर्ष), बहादुरनगर निवासी अभिका गुप्ता
 | 
ऋषिकेश में एक साथ मिली लखीमपुर से गायब हुई 4 लड़कियां

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से रहस्यमई ढंग से लापता हुईं चार छात्राओ को ऋषिकेश के मुनीकीरेती क्षेत्र से बरामद कर उत्तर प्रदेश से आई पुलिस के सिपुर्द कर दिया है उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी बेबी जैनब (17 वर्ष) और रुखसार (20 वर्ष), बहादुरनगर निवासी अभिका गुप्ता (16 वर्ष) व निर्मलनगर निवासी कीर्ति (17 वर्ष) चारों आर्य कन्या इंटर कालेज में पढ़ती हैं और आपस में सहेलियां हैं। बीती सोमवार को चारों अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी,लेकिन घर नहीं लौटी जिस पर सोमवार की सायं स्वजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जांच में पाया कि थरवरनगंज मोहल्ले में रेमंड शोरूम के पास चारों ने अपने कपड़े बदले थे। फिर वह एक रोडवेज बस से सीतापुर पहुंची।उनकी साइकिल रेमंड शोरूम के पास पाई मिली है। इसके बाद की लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पाई थी।सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज से इतना साफ हो गया कि चारों अकेले ही अपनी मर्जी से घर छोड़ कर गई हैं। एक छात्रा अपने घर से कुछ रुपये भी ले गई है।

मंगलवार की रात्रि चारों किशोरियों की लोकेशन ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक होटल में मिली। जिस पर पुलिस व एसओजी की टीम ने चारों छात्राओं को होटल से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि बुधवार को चारों किशोरियों को लखीमपुर खीरी से यहां पहुंची एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार के सूपुर्द कर दिया गया है।