हल्द्वानी-ओखलकांडा ब्लॉक में बांटे 351 स्कूल बैग, ऐसे खिल उठे बच्चों के चेहरे

Haldwani News- राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल में प्रकाश बिष्ट द्वारा सिग्नेचर ग्लोबल कम्पनी गीता अग्रवाल की प्रेरणा से मदन बोरा से वार्ता करके संकुल पस्या के सभी विद्यालयों में ब्लॉक ओखलकांडा में 351 बच्चों को स्कूल के बैग वितरित किये गए। जिसमें पश्या संकुल के विद्यालय में राप्रावि साल राप्रावि झडग़ाव तल्ला, झडग़ाव मल्ला, राउ
 | 
हल्द्वानी-ओखलकांडा ब्लॉक में बांटे 351 स्कूल बैग, ऐसे खिल उठे बच्चों के चेहरे

Haldwani News- राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल में प्रकाश बिष्ट द्वारा सिग्नेचर ग्लोबल कम्पनी गीता अग्रवाल की प्रेरणा से मदन बोरा से वार्ता करके संकुल पस्या के सभी विद्यालयों में ब्लॉक ओखलकांडा में 351 बच्चों को स्कूल के बैग वितरित किये गए। जिसमें पश्या संकुल के विद्यालय में राप्रावि साल राप्रावि झडग़ाव तल्ला, झडग़ाव मल्ला, राउ प्राथमिक विद्यालय इलाईजर, प्रावी झडग़ाव आदि स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किये। साल के विद्यालय परिवार द्वारा मदन बोरा को धन्यवाद देते हुए उन्हें भेंट स्वरूप रवींद्रनाथ टैगोर की पुस्तक काबुली वाला भेंट स्वरूप दी गई तथा धन्यवाद देते हुए आग्रह किया गया। कहा कि वो भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यो में इस विकास खण्ड के विद्यालयों को सहयोग देते रहे।

हल्द्वानी-ओखलकांडा ब्लॉक में बांटे 351 स्कूल बैग, ऐसे खिल उठे बच्चों के चेहरे

इस मौके पर सीआरसी नोडल विनय पलडिय़ा, प्रधानाध्यापिका कमला भट्ट, राजेन्द्र पांडेय, नमिता सुयाल ने अपने विचार रखे और कहा कि दुर्गम ब्लॉक में इस तरह की पहल सराहनीय है। इस मौके पर अध्यापिका मीना बेलवाल, लक्ष्मण बोरा विद्यालय प्रबधन समिति के अध्यक्ष, ब्रजमोहन, दीपक कुमार, रुबाली, प्रतिक्षा, मोहन चंद, पवन, देव, नरेन्द्र आदि मौजूद थे।