21वीं वाहिनी के 3 दिवसीय एनसीसी शिविर का हुआ आयोजन, पढ़ाया गया सख्‍त अनुशासन का पाठ

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में तीन दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया। सर्वप्रथम सभी कैडेटों का जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा कोविड-19 रेपिड टेस्ट किया गया जिसमें सभी कैडेटस की रिर्पोट नेगेटिव आयी। डा अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्प में राजकीय डिग्री कालेज बदायूं,
 | 
21वीं वाहिनी के 3 दिवसीय एनसीसी शिविर का हुआ आयोजन, पढ़ाया गया सख्‍त अनुशासन का पाठ

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इण्‍टर कालेज के मैदान में तीन दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया। सर्वप्रथम सभी कैडेटों का जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा कोविड-19 रेपिड टेस्ट किया गया जिसमें सभी कैडेटस की रिर्पोट नेगेटिव आयी।

डा अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्प में राजकीय डिग्री कालेज बदायूं, एनएमएसएन दास डिग्री कालेज बदायूं, ब्लूमिंग डेल इंटर कालेज बदायूं, श्री कृष्णा इंटर कालेज बदायूं, बरेली कालेज बरेली एवं एमबी इंटर कालेज बरेली के एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं ।

शिविर की अध्‍यक्षता कैम्‍प कमान्‍डेंट अनुराग शर्मा ने कैडेटस को कैम्‍प के नियमों के साथ-साथ कोरोना कोविड गाईडलाइन्‍स का पालन करने को कहा। सख्‍त अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्‍होनें बताया कि सेना में अनुशासन का विशेष महत्‍व है।

डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने बताया कि कैम्प के दौरान कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, बाधा दौड एवं योगा आदि का अभ्यास कराया जायेगा। कोरोना काल से पहले यह शिविर 10 दिनों का होता था जिसमें लगभग 500 से 600 कैडेटस प्रतिभाग करते थे परन्‍तु कोरोना कोविड गाईडलान्‍स का पालन करते हुए 3 दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कैम्प में ले० मनु प्रताप, सूबेदार मेजर आनन्द सिंह, सूबेदार शिव शंकर सिंह, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, बीएचएम पूरन सिंह एवं हवलदार पीसी बार आदि शामिल रहे।