हरिद्वार में मनाया जाएगा 29 वां उमेश डोभाल स्मृति समारोह, इन खास कार्यों के लिए ये होंगे सम्मानित

Umesh Dobhal, गुरुकुलकांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में उमेश डोभाल का 29 वां स्मृति समारोह 13 व 14 जुलाई में होने जा रहा है। जिसमें विगत वर्षों की तरह इस बार भी Umesh Dobhal, ट्रस्ट द्वारा जनसरोकारों, जनसंघर्षों और पत्रकारिता के लिए समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस खास समारोह को हर वर्ष उत्तराखंड के अलग-अलग
 | 
हरिद्वार में मनाया जाएगा 29 वां उमेश डोभाल स्मृति समारोह, इन खास कार्यों के लिए ये होंगे सम्मानित

Umesh Dobhal, गुरुकुलकांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में उमेश डोभाल का 29 वां स्मृति समारोह 13 व 14 जुलाई में होने जा रहा है। जिसमें विगत वर्षों की तरह इस बार भी Umesh Dobhal, ट्रस्ट द्वारा जनसरोकारों, जनसंघर्षों और पत्रकारिता के लिए समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस खास समारोह को हर वर्ष उत्तराखंड के अलग-अलग शहर में मनाया जाता है। जिसमें सभी सम्मानित हस्तियों को Umesh Dobhal, ट्रस्ट द्वासा खास सम्मान से नवाजा जाता है। इस वर्ष इस समारोह के लिए हरिद्वार को चुना गया है।

इस वर्ष ये रहे भाग्यशाली

परम्परा को अग्रसारित करते हुए इस वर्ष ये सम्मान संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अमूल्य योगदान देने के लिए डॉ. डी.आर. पुरोहित (श्रीनगर) को उमेश डोभाल स्मृति सम्मान से, राजेन्द बिष्ट (गंगोलीहाट) को बेहतर समाज निर्माण व जन सरोकारों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर राजेन्द्र रावत जनसरोकार सम्मान दिया जाएगा। वही काव्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य करने के लिए गिरीश तिवारी गिर्दा जनगीत सम्मान शिरीष मौर्य (रामनगर) को दिया जा रहा है।

हरिद्वार में मनाया जाएगा 29 वां उमेश डोभाल स्मृति समारोह, इन खास कार्यों के लिए ये होंगे सम्मानित

वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया पुरस्कार समाज हित व जनसरोकारों के पक्ष में पत्रकारिता करने वाले मयंक जोशी (पिथौरागढ़), इलौक्ट्रॉनिक मीडिया पुरस्कार, रोबिन सिंह (देहरादून) एवं सोशल मीडिया में जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने पर “सोशल मीडिया पुरस्कार चन्द्रशेखर जोशी (हल्द्वानी) को दिया जा रहा है।

मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान

उमेश डोभाल ट्रस्ट इसी श्रृंखला में दो मेधावी निर्धन छात्र-छात्रा को जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। उनको भी पुरस्कृत करता है। ये पुरुस्कार उस क्षेत्र के छात्रों को मिलता है जहां उमेश डोभाल स्मृति समारोह आयोजित किया जाता है। इस बार यह पुरस्कार नीलम पाटनी पुत्री स्वर्गीय बहादुर सिंह पाटनी, माता पुष्पा पाटनी, नेशनल इंटर कालेज रानीखेत व छात्र ब्रिज मोहन भगत पुत्र सतीश चंद्र भगत माता भगवती देवी नेशनल इंटर कॉलेज को उत्तराखंड बोर्ड में क्रमशः 90 प्रतिशत व 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दिया जा रहा है।