हल्द्वानी- बीच बाजार में धू-धू कर जला रेस्टोरेंट, निकला आग का गोला

हल्द्वानी के पटेल चौक में भयंकर अग्निकांड सामने आया है। यहाँ पटेल चौक स्थित मिलन रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर से चल रहे रैस्टोरेंट में गैस लाइन लीकेज होने से मिलन रेस्टोरेंट में आग लग गई।देखते ही देखते बेकाबू हो गई जिसमें लोगों के द्वारा बुझाने पर भी नहीं बुझी। मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस प्रशासन
 | 
हल्द्वानी- बीच बाजार में धू-धू कर जला रेस्टोरेंट, निकला आग का गोला

हल्द्वानी के पटेल चौक में भयंकर अग्निकांड सामने आया है। यहाँ पटेल चौक स्थित मिलन रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर से चल रहे रैस्टोरेंट में  गैस लाइन लीकेज होने से मिलन रेस्टोरेंट में आग लग गई।देखते ही देखते बेकाबू हो गई जिसमें लोगों के द्वारा बुझाने पर भी नहीं बुझी। मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूत्रों के अनुसार लाखों का हुआ नुकसान जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय होटल मालिक नहीं था मौजूद राह चलते लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही गैस सिलेंडर बंद करने की कोशिश की वहां से झुलस गया जिसको तत्काल बेस हॉस्पिटल में ले जाकर  भर्ती कराया गया डॉक्टर हड़ताल दिया उसका इलाज व्यक्ति 16 क्वार्टर की राजपुरा का रहने वाला है उसने बताया कि उसकी दो बेटियां भी है गैस सिलेंडर बंद करने गया था इसी दौरान आंख की लपेट में आ गया सूत्रों के अनुसार मिलन रेस्टोरेंट में 2019 में भी हुआ था बड़ामौके पर पहुंचे निवर्तमान मंडी अध्यक्ष सुमित हरदेश लोगों से करी बातचीत और नुकसान का जायजा लिया । अग्निकांड नहीं सुधर रहे हैं हालात शहर के एक होटल रेस्टोरेंट में नहीं है बल्कि अग्निशामक यंत्र कोई भी बड़ा हादसा होने पर जा सकती है कई लोगों की जान कब जागेगा प्रशासन समय-समय पर प्रशासन द्वारा होटल जस्ट एजेंटों की जांच की जाती है लेकिन वह केवल कागजों में ही दिखाई देती है आज के हादसे में भी नहीं था मौजूद कोई अग्निशामक यंत्र विशेष खास खबरें