पिथौरागढ-26 जनवरी पर परेड की शान बढ़ायेंगे पिथौरागढ़ के 10 कैडेट, हो रही वाहवाही

Uttarakhand News- 26 जनवरी की परेड में 80 बटालियन एनसीसी के 10 कैडेट उत्तराखंड की शान बढ़ायेंगे। इनमें से दो कैडेट गार्ड ऑफ ऑनर, दो कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और छह प्रधानमंत्री रैली में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए बटालियन के हवलदार मेजर एसएस सामंत, सूबेदार राजमन गुरुंग ने बताया कि महेश महर और
 | 
पिथौरागढ-26 जनवरी पर परेड की शान बढ़ायेंगे पिथौरागढ़ के 10 कैडेट, हो रही वाहवाही

Uttarakhand News- 26 जनवरी की परेड में 80 बटालियन एनसीसी के 10 कैडेट उत्तराखंड की शान बढ़ायेंगे। इनमें से दो कैडेट गार्ड ऑफ ऑनर, दो कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और छह प्रधानमंत्री रैली में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए बटालियन के हवलदार मेजर एसएस सामंत, सूबेदार राजमन गुरुंग ने बताया कि महेश महर और सौरभ वल्दिया गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुने गए हैं।

पिथौरागढ-26 जनवरी पर परेड की शान बढ़ायेंगे पिथौरागढ़ के 10 कैडेट, हो रही वाहवाही
महेश सिंह पुत्र गोविंद सिंह महर अस्कोट बेड़ा के जमराड़ी निवासी हैं। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए लविंद्र महर और मनीषा उप्रेती का चयन हुआ है। वही प्रधानमंत्री रैली के लिए आयुष जरमाल, सुनील दानू, लक्ष्य नगरकोटी, दीपक कापड़ीए अशोक कुमार और यर्थाथ पांडेय का चयन हुआ है। इन दिनों परेड के लिए उनका प्रशिक्षण चल रहा है। दीपक कापड़ी, अशोक कुमार केएनयू जीआईसी के कैडेट हैं। यथार्थ जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के हैं, जबकि अन्य एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट हैं। सभी कैडेट भविष्य में सेना का अंग बन देश सेवा करना चाहते हैं। परेड के लिए कैडेट के चयन पर कैंप कमांडेंट एचबी गुरुंग और बटालियन के अन्य अधिकारियों ने खुशी जताई है।