हल्द्वानी- 21 गोल्ड और 6 सिल्वर जीत लाया पहाड़ का यह जिला, खूब हो रही वाहवाही

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तबीयत से तो उछाल के देखो जी हां आपने सही पढ़ा। पहाड़ का एक जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 21 गोल्ड अपनी झोली में भर लाया। जब इससे भी मन न भरा तो 6 सिल्वर पदक भी झटक लिये। पहाड़
 | 
हल्द्वानी- 21 गोल्ड और 6 सिल्वर जीत लाया पहाड़ का यह जिला, खूब हो रही वाहवाही

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तबीयत से तो उछाल के देखो जी हां आपने सही पढ़ा। पहाड़ का एक जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 21 गोल्ड अपनी झोली में भर लाया। जब इससे भी मन न भरा तो 6 सिल्वर पदक भी झटक लिये। पहाड़ की इन प्रतिभाओं ने राज्य स्तर पर अपना दमखम दिखाया। आठ जिलों में अकेले दम पर बागेश्वर ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अपना डंका बजा दिया। हैरानी की बात यह रही कि 180 प्रतिभागी इन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें बागेश्वर जिला प्रथम, अल्मोड़ा द्वितीय और नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे।

हल्द्वानी- 21 गोल्ड और 6 सिल्वर जीत लाया पहाड़ का यह जिला, खूब हो रही वाहवाही

अकेले बागेश्वर ने लहरा दिया परचम

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बागेश्वर ने 21 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल जीतकर टॉप पर कब्जा किया। कल तेरहवीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चमोली, हरिद्वार, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल शामिल थे। जिनमें 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बागेश्वर जिला प्रथम, अल्मोड़ा द्वितीय और नैनीताल तृतीय स्थान पर रहा। जिसमें अकेले बागेश्वर ने 21 गोल्ड और 6 सिल्वर, अल्मोडा ने 9 गोल्ड और 8 सिल्वर और
नैनीताल ने 9 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते।