2023 वैश्विक व्यापार और निवेश प्रोत्साहन शिखर सम्मेलन आयोजित

बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। वर्ष 2023 वैश्विक व्यापार और निवेश प्रोत्साहन शिखर सम्मेलन 24 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। विदेशी राजनयिकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और आर्थिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के प्रमुखों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।
 | 
बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। वर्ष 2023 वैश्विक व्यापार और निवेश प्रोत्साहन शिखर सम्मेलन 24 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। विदेशी राजनयिकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और आर्थिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के प्रमुखों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।

वर्तमान दुनिया में बड़ी तेजी से व्यापक परिवर्तन हो रहा है। विश्व आर्थिक विकास के सामने कई चुनौतियां और संकट मौजूद हैं। विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब ने शिखर सम्मेलन में जारी वीडियो संदेश में सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे हित अलग हैं, लेकिन हमें सहयोग करके संकट का समाधान करने की आवश्यकता है। एकजुट होकर नया आर्थिक पुनरुत्थान और आपसी लाभ वाली जीत साकार होगी।

नए विकास बैंक की अध्यक्ष और ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने कहा कि कुछ देश एकतरफावाद और संरक्षणवाद का पालन करते हुए चीन को रोकने का प्रयास करते हैं। यह कार्रवाई वर्तमान विश्व ढांचे में मौजूद मुख्य खतरा है।

चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ के अध्यक्ष रन होंगपिन ने कहा कि चीन सरकार व्यापार और निवेश बढ़ाने पर बड़ा ध्यान देती है। चीन लगातार विश्व सहयोग मजबूत करेगा और विभिन्न देशों के उद्यमों को ज्यादा अवसर देगा। ताकि मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण में अधिक योगदान किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub