18 मई से शुरू हो जाएंगे 69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, एक बार जिला आवंटित होने पर नहीं बदल सकेंगे

यूपी में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (Assistant Teacher Recruitment) का रिजल्ट घोषित हो चुका है।...
 | 
18 मई से शुरू हो जाएंगे 69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, एक बार जिला आवंटित होने पर नहीं बदल सकेंगे

यूपी में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (Assistant Teacher Recruitment) का रिजल्ट घोषित हो चुका है। अब नियुक्ति के लिए आगे की प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन 18 मई से 26 मई तक आवेदन (registration) किए जाएंगे। वहीं 27 से 31 मई तक फार्म की ऑनलाइन प्रोसेसिंग (online processing) कर अंतिम मेरिट सूची (merit list) बनाई जाएगी। 3 से 6 जून तक आवंटित जिलों में अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की जांच करवानी होगी।
18 मई से शुरू हो जाएंगे 69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, एक बार जिला आवंटित होने पर नहीं बदल सकेंगेप्रमाणपत्रों की जांच के बाद अभ्यार्थियों को इसी नियुक्ति पत्र (joining letter) दिए जाएंगे। बता दें कि एक बार जो जिला आवंटित हो जाएगा उसे वह बदल नहीं सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों से जिलों की वरीयता के विकल्प ऑनलाइन फार्म (online form) में लिए जाएंगे। इस बार जिलों की वरीयता 5 से ज्यादा भी ली जा सकती है।