
न्यूज टुडे नेटवर्क। किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 17 दिसम्बर को बरेली आ रहे हैं। सीएम के बरेली आने के कार्यक्रम के बाद अब भाजपा सम्मेलन की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश में भाजपा किसान सम्मेलनों के जरिए अब किसानों को नए कृषि कानूनों के लाभ बताने का अभियान चला रही है। आज से यह अभियान शुरू हो गया है। बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ 17 दिसम्बर को किसान सम्मेलन में नए कृषि कानून के फायदे गिनाएंगे। वहीं आज वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या किसान सम्मेलन में शामिल होकर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
केन्द्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में धरना प्रदर्शा और हरियाणा पंजाब के किसानों की विरोध की आंच अब यूपी तक भी पहुंचने लगी है। यूपी में भी भाकियू समेत अन्य राजनैतिक दल किसानों के समर्थन में इन दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में डटे किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है। आंदोलन की रार से बचने के लिए भाजपा ने यूपी में किसानों केा नए कानूनों के फायदे गिनाना शुरू कर दिए हैं।
भाजपा प्रदेश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। किसान सम्मेलनों के जरिए भाजपा किसानों को कानूनों के बारे में विस्तार से बताएगी। शनिवार को मेरठ से सीएम योगी ने इस अभियान की शुरूआत की है।
आज मंगलवार को वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या दोपहर एक बजे इण्डियन पब्लिक स्कूल में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अमेठी, डा. महेन्द्र सिंह मुरादाबाद व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ़ में पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे। डिप्टी सीएम किसानों को नए कृषि कानून से होने वाले फायदों को गिनाएंगे। इसके अलावा गोंडा में भी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। शहर के गौरव सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में दो बजे यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
17 दिसंबर को सीएम बरेली में गिनाएंगे नए कानून के फायदे
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरेली में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेगें। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में हो रहे किसान सम्मेलनों में पहुंच रहे अन्नदाता किसानों का अभूतपूर्व समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को मिल रहा है।