15 August: अनोखा होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस, लाल किले पर ऐसे मनाया जाएगा

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते इस बार 15 अगस्त पर आजादी का जश्न हर वर्ष की तरह नहीं मनाया जा सकेगा। इस 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) होने जा रहा है। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लाल किला के कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे।
 | 
15 August: अनोखा होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस, लाल किले पर ऐसे मनाया जाएगा

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते इस बार 15 अगस्त पर आजादी का जश्न हर वर्ष की तरह नहीं मनाया जा सकेगा। इस 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) होने जा रहा है। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लाल किला के कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। साथ ही 20 फीसदी वीवीआईपी ही पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण लाइव सुन पाएंगे।
15 August: अनोखा होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस, लाल किले पर ऐसे मनाया जाएगा
रक्षा सचिव (Defence Secretary) अजय कुमार ने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस बार 15 दिवस पर बच्चों के साथ एनसीसी कैडेट (NCC cadet) भी शामिल नहीं हो सकेंगे। लाल किले पर जहां पहले करीब 900 वीवीआईपी बैठते थे वहां अब सिर्फ 100 वीवीआईपी बैठेंगे। इस 15 अगस्त पर खासियत यह होगी कि इस बार लालकिले पर 1500 कोरोना विनर्स (corona winners) हिस्सा लेंगे। इनमें 500 स्थानीय पुलिसकर्मी होंगे। शेष 1000 लोग देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे।
                    http://www.narayan98.co.in/
15 August: अनोखा होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस, लाल किले पर ऐसे मनाया जाएगा                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub