14वें ग्रीष्मकालीन दावोस मंच में भाग लेंगे ली छांग

बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। 20 जून को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छांग 27 जून को थिएनचिन में आयोजित होने वाले 14वें ग्रीष्मकालीन दावोस मंच में भाग लेंगे।
 | 
बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। 20 जून को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छांग 27 जून को थिएनचिन में आयोजित होने वाले 14वें ग्रीष्मकालीन दावोस मंच में भाग लेंगे।

इस के दौरान ली छांग उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और भाषण देंगे, विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष श्वाब और अन्य विदेशी मेहमानों से मुलाकात करेंगे और विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

वर्तमान मंच का प्रमुख मुद्दा है -- उद्यमिता: विश्व अर्थव्यवस्था का चालक।

बारबाडोस, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम के प्रधान मंत्री और विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक इवेला इस मंच में भाग लेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसकेपी

WhatsApp Group Join Now