नई दिल्ली- 13 की उम्र में ये बच्चा बना यूपीएससी की तैयारी करने वालो का गुरू, पढ़े इसकी अद्भुत दासतां

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है, जो 13 साल की उम्र में ही यूपीएससी ती तैयारी करने वालों का गुरू बन गया है। इतना ही नहीं वह निरंतर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को ज्ञान देता है। जानकारी मुताबिक अमर स्वास्तिक की
 | 
नई दिल्ली- 13 की उम्र में ये बच्चा बना यूपीएससी की तैयारी करने वालो का गुरू, पढ़े इसकी अद्भुत दासतां

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है, जो 13 साल की उम्र में ही यूपीएससी ती तैयारी करने वालों का गुरू बन गया है। इतना ही नहीं वह निरंतर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को ज्ञान देता है। जानकारी मुताबिक अमर स्वास्तिक की उम्र 13 साल है, और वह यूपीएससी की तैयारी करने वालों के गुरु हैं। अमर के यूट्यूब चैनल पर 1.87 लाख सब्सक्राइबर हैं। अमर यूपीएससी की तैयारी करने वालों को इसलिए पढ़ाते हैं, क्योंकि वह खुद आईएएस बनना चाहते हैं। बता दें कि अमर स्वास्तिक आचार्य थोगिती का जन्म तेलंगाना के मनचेरियल में हुआ। जब वह 10 साल के हुए तो उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस चैनल का नाम उन्होंने ‘लर्न विद अमर’ रखा।

नई दिल्ली- 13 की उम्र में ये बच्चा बना यूपीएससी की तैयारी करने वालो का गुरू, पढ़े इसकी अद्भुत दासतां

अपने पिता से लिया ज्ञान

बता दें कि अमर के पिता सरकारी टीचर हैं और वह दावा करते हैं कि उन्होंने सारा ज्ञान अपने पिता से लिया है। उन्हें एटलस से खेलना तबसे पसंद है जब वह पांचवी क्लास में थे। अमर के पिता ने जब उसके शौक के बारे में जाना तो उसे भूगोल पढ़ाना शुरू किया। एक दिन अमर भूगोल पढ़ रहा था तो उसकी मां ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। तभी से अमर ने यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचा। अमर अपने यूट्यूब चैनल पर भूगोल के अलावा पॉलिटिकल साइंस भी पढ़ाते हैं। अमर का कहना है कि वह खुद आईएएस बनकर देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं।