नई दिल्ली- दो दिन रद्द रहेगी देश भर से राजधानी आने वाली 100 ट्रेनें, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: राजधानी के तुगलकाबाद और हरियाणा के पलवल के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा किया जाना है। इसके चलते न्यू फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए 22 व 23 दिसंबर को इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। सौ से ज्यादा ट्रेनें रद करने के
 | 
नई दिल्ली- दो दिन रद्द रहेगी देश भर से राजधानी आने वाली 100 ट्रेनें, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: राजधानी के तुगलकाबाद और हरियाणा के पलवल के बीच चौथी रेल लाइन का काम पूरा किया जाना है। इसके चलते न्यू फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए 22 व 23 दिसंबर को इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। सौ से ज्यादा ट्रेनें रद करने के साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वालों के साथ ही लोकल यात्रियों को भी परेशानी होगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक चौथी लाइन का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों को सही समय पर चलाने में मदद मिलेगी। ज्यादा यात्री परेशान न हों इसलिए शनिवार व रविवार के दिन नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है।

नई दिल्ली- दो दिन रद्द रहेगी देश भर से राजधानी आने वाली 100 ट्रेनें, जाने क्या है वजह

इस बीच कोटा व मुंबई की ट्रेनों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। इसमें 22 दिसंबर को कुल 54 तथा 23 दिसंबर को 50 ट्रेनें रद की गई हैं। वहीं 32 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएंगी।

ये ट्रेनें होगी रद्द

गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-कोटा विशेष ट्रेन तथा अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस।