हल्द्वानी- सिंथिया के तीन छात्रों को मिले 100 में से 100 अंक, शत-प्रतिशत रिजल्ट से मना जश्न

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सिंथिया सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने 12वी सीबीएसई परीक्षा में कड़ी महनत कर नगर में अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। परिक्षा में सिंथिया की खुशबू पाण्डेय ने हिंदी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किये। वही कुनाल जोशी ने अंग्रेजी में और रजनीश पन्त ने बायोलॉजी
 | 
हल्द्वानी- सिंथिया के तीन छात्रों को मिले 100 में से 100 अंक, शत-प्रतिशत रिजल्ट से मना जश्न

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सिंथिया सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने 12वी सीबीएसई परीक्षा में कड़ी महनत कर नगर में अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। परिक्षा में सिंथिया की खुशबू पाण्डेय ने हिंदी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किये। वही कुनाल जोशी ने अंग्रेजी में और रजनीश पन्त ने बायोलॉजी में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। वर्ष 2019 में सिंथिया सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

हल्द्वानी- सिंथिया के तीन छात्रों को मिले 100 में से 100 अंक, शत-प्रतिशत रिजल्ट से मना जश्न

कक्षा बारहवी की परीक्षा में सोनी शर्मा ने 96.6% , कृतिका जोशी 95.6% , दिव्यांश कांडपाल 94.2%, उत्कर्ष भट्ट 93.8%, नितिन भट्ट 93.6%, अंशुल सुयाल 92.4%, ध्रुव मिश्र 92.2%, रजनीश पन्त 91.2% , अनुकृति मेह्तोलिया 91.2% , प्राची जोशी 90% अंको की प्राप्ति करके न सिर्फ विद्यालय में वल्की शहर में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

हल्द्वानी- सिंथिया के तीन छात्रों को मिले 100 में से 100 अंक, शत-प्रतिशत रिजल्ट से मना जश्न

प्रधानाचार्य ने दी बधाई

इस खास मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण रौतेला ने बच्चों के इस सफलता पर सबको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि उनके स्कूल से सभी छात्र इसी तरह मेहनत करके जिंदगी में अच्छा मुकाम हासिल करें। बता दें कि सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 21 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा नबंर हालिस किये है।