अब हल्द्वानी में कटा 10 हजार की बाइक का 10 हजार का चालान, बगैर हेलमेट था युवक

हल्द्वानी-देश में इन दिनों नये ट्रैफिक नियमों की खूब चर्चा है। नियम लागू होते ही पहले ही दिन 23 हजार का चालान देशभर में चर्चाओं में था। वहीं उत्तराखंड के कुमाऊं में अब तक चालान की यह दूसरी बड़ी राशि है। शनिवार की देर शाम सीपीयू ने एक युवक का 10 हजार का चालान काट
 | 
अब हल्द्वानी में कटा 10 हजार की बाइक का 10 हजार का चालान, बगैर हेलमेट था युवक

हल्द्वानी-देश में इन दिनों नये ट्रैफिक नियमों की खूब चर्चा है। नियम लागू होते ही पहले ही दिन 23 हजार का चालान देशभर में चर्चाओं में था। वहीं उत्तराखंड के कुमाऊं में अब तक चालान की यह दूसरी बड़ी राशि है। शनिवार की देर शाम सीपीयू ने एक युवक का 10 हजार का चालान काट दिया। चालान देख युवक के भी होश उड़ गये। मामला राजपुरा रेलवेे फाटक के पास का है। युवक बाइक से बाजार जा रहा था।

अब हल्द्वानी में कटा 10 हजार की बाइक का 10 हजार का चालान, बगैर हेलमेट था युवक

राजपुरा निवासी युवक ने बताया कि बाइक उसके भाई की है। राजपुरा रेलवे फाटक पर बगैर हेलमेट पहने युवक को देखते ही सीपीयू ने रोक लिया। जिसके बाद सीपीयू के जवानों से उसे कागज दिखाने को कहा। कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग मदों में युवक का दस हजार रुपये का चालान कर दिया। चालान देख युवक भी हक्का-बक्का रह गया। युवक ने बताया कि बाइक की कीमत 10 हजार है। बता दें कि विगत दिनों चंपावत जिले में यातायात के नए नियम लागू होने के बाद 25 हजार रुपये का पहला चालान काटा गया था। नियमों का उल्लंघन करने पर एक आल्टो कार का चालान काटकर तीन माह के लिए चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजी।