10 व 11 फरवरी को होगा दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के पूर्वाभ्यास क्रम में योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के बैनर तले एवं योग स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तराखंड के सहयोग से 10 एवं 11 फरवरी को राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा । इस महोत्सव में प्रशिद्ध योगाचार्य और साधक शामिल होंगे। इस दौरान
 | 
10 व 11 फरवरी को  होगा दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के पूर्वाभ्यास क्रम में योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के बैनर तले एवं योग स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तराखंड के सहयोग से 10 एवं 11 फरवरी को राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा । इस महोत्सव में प्रशिद्ध योगाचार्य और साधक शामिल होंगे। इस दौरान योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले योग गुरुओं तथा प्रशिक्षणार्थियों को श्री सिध्दम योग एक्सीलेंस तथा योगा स्टार अवार्ड प्रदान किया जाएगा । हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।

10 व 11 फरवरी को  होगा दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

 

इस बार भी कुमाऊँ मण्डल विकास निगम एवं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है । 21 जून को आयोजित होने वाले इस महोत्सव की सभी ने बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार भीमताल,नैनीताल एवं हल्द्वानी में इस महोत्सव में बड़ी संख्या में देश के अन्य राज्यों व विदेश से आने वाले लोग भाग लेंगे । योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के संयुक्त सचिव योगाचार्य हेमंत जोशी ने बताया कि योग महोत्सव में हमारा प्रयास योग चिकित्सकों और फिटनेस प्रेमियों को उनके ज्ञान और अनुभव को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है, दुनिया भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में योग शिक्षा लाना, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम और योग चैंपियनशिप आयोजित कर एक स्वस्थ विश्व को बढ़ावा देना है हमारा उद्देश्य है ।

10 व 11 फरवरी को  होगा दो दिवसीय उत्तराखंड योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

आयोजन की सफलता हेतु मुख्य संरक्षक उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ बी एस बिष्ट, राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं कुमाऊँ मण्डल विकास निगम उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी,कुमाऊँ विश्वविद्यालय क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेन्द्र शर्मा,जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पाण्डे,योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वक्तारिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । योग गुरु नागेंद्र प्रसाद जोशी, योगाचार्या नीता जोशी आदि आयोजन समिति के मुख्य सदस्य हैं । इस आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर उत्तराखंड का अग्रणी न्यूज पोर्टल न्यूज़ टुडे नेटवर्क है ।