हैंडपंप के टूटे फर्श और पास में पड़ी गंदगी से ग्रामीणों को हो रही समस्या

न्यूज टुडे नेटवर्क। लखिमपूर– खीरीः थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर के मिलन बाजार गाँव में लगे सरकारी हैंडपंप का फर्स काफी समय से टूटा हुआ है जिससे ग्रामीणों को हैंडपंप पर पानी भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इतना ही नहीं हैंडपंप के पास लोगों द्वारा कूड़ा कचरा भी फेंकने से हैंडपंप पर पहुँचने
 | 
हैंडपंप  के टूटे फर्श और पास में पड़ी गंदगी से ग्रामीणों को हो रही समस्या

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। लखिमपूरखीरीः थाना क्षेत्र  सम्पूर्णानगर के मिलन बाजार गाँव में लगे सरकारी हैंडपंप का फर्स काफी समय से टूटा हुआ है जिससे ग्रामीणों को हैंडपंप पर पानी भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इतना ही नहीं हैंडपंप के पास  लोगों द्वारा कूड़ा कचरा भी फेंकने से हैंडपंप पर पहुँचने वालों को तो समसयाएं आ ही रही है कचरे के रास्ते के किनारे फैले होने के कारण आ रही बदबू से राहगीरों को आने- जाने में समसयाएं तो हो ही रही है साथ ही बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है परन्तु काफी समय से टूटे फर्स को न तो साफ ही करवाया जा रहा है और न ही जिम्मेदारों द्वारा लोगों को हैंडपंप के पास कूड़ा कचरा फेंकने से मना कर वहाँ पड़े कूड़े कचरे को ही हटाया जा रहा है। हैंडपंप का फर्स जल्द से जल्द  बनवाने के साथ ही वहाँ के कूड़े कचरे को हटाकर साफ- सफाई जिम्मेदारों को करवा देनी चाहिए जिससे नल पर पहुँचने वालों तथा राहगीरों को बदबू की  समस्याओं से छुटकारा मिल सके।