हाथियों ने कहा मचाया टांडव देखिए वीडियो

हाथियों के गांव में घुसने से अफरातफरी का माहौ किच्छा स्थित शांतिपुरी गांव में तीन वयस्क हाथी दिखाई देने से सनसनी । अनुमान है कि हाथी रिहायसी क्षेत्र से लगे जंगलों के डॉली रेंज से खाने की तलाश में खेतों में घुस आए हैं । जंगली हाथियों ने गन्ने की फसल को कई जगह बर्बाद
 | 

हाथियों के गांव में घुसने से अफरातफरी का माहौ

किच्छा स्थित शांतिपुरी गांव में तीन वयस्क हाथी दिखाई देने से सनसनी । अनुमान है कि हाथी रिहायसी क्षेत्र से लगे जंगलों के डॉली रेंज से खाने की तलाश में खेतों में घुस आए हैं । जंगली हाथियों ने गन्ने की फसल को कई जगह बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने सुबह हाथियों को शेर सिंह कोरंगा के गन्ने के खेत में देखा । एक ग्रामीण ने वीडियो बनाया तो पता चला की वहां तीन वयस्क नर हाथी मौजूद हैं । हाथी गन्ने के खेत से निकलकर सड़क पार धान के खेत मे दिखे

हाथियों को वापस जंगल खदेड़ने का कार्य जारी

वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद डौली रेंज के रेंजर अनिल कुमार जोशी मौके पर पूरी टीम के साथ पहुँचे। हाथियों को वापस जंगल खदेड़ने का कार्य जारी है । कॉर्बेट के समीप रामनगर के गांव से अलग, इस क्षेत्र में ऐसा बहुत कम होता है कि हाथी जंगल से रिहायसी क्षेत्रों में हंगामा खड़ा करते हैं ।