हल्द्वानी- walk way mall प्रबंधन ने बताये सभी आरोप निराधार, करेंगे उच्च न्यायालय में फरियाद

सनसिटी सिनेमा एवं वॉकवे मॉल प्रबंधन का विवाद माननीय न्यायालय हल्द्वानी में लंबित होने के बाद भी ऐसी बड़ी कारवाही से सभी हैरान है । ज्ञात हो कि वॉकवे द्वारा सनसिटी सिनेमा प्रबंधन की धोखाधड़ी संज्ञान में आने पर अनुबंध समाप्त कर दिया गया था।एवं सिनेमा का परिचालन कार्निवल सिनेमा को दे दिया गया था
 | 
हल्द्वानी- walk way mall प्रबंधन ने बताये सभी आरोप निराधार, करेंगे उच्च न्यायालय में फरियाद

सनसिटी सिनेमा एवं वॉकवे मॉल प्रबंधन का विवाद माननीय न्यायालय हल्द्वानी में लंबित होने के बाद भी ऐसी बड़ी कारवाही से सभी हैरान है । ज्ञात हो कि वॉकवे द्वारा सनसिटी सिनेमा प्रबंधन की धोखाधड़ी संज्ञान में आने पर अनुबंध समाप्त कर दिया गया था।एवं सिनेमा का परिचालन कार्निवल सिनेमा को दे दिया गया था फिर भी सनसिटी प्रबंधन द्वारा वॉल्कवे को झूठी एवं अनर्गल शिकायतों द्वारा प्रताड़ित एवम ब्लैकमेल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप एस आई टी का गठन भी किया गया।वॉक वे मॉल प्रबंधक जे सी पंत ने बताया कि वर्तमान में जिला न्यायालय में वाद लंबित होते हुए भी धोखाधड़ी एवम झूठे तथ्यों के आधार पर सनसिटी द्वारा हरियाणा पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कर प्रताड़ित करने की नियत से हरियाणा कोर्ट द्वारा वारंट प्राप्त किया गया।वॉक वे प्रबंधन इस मामले को सक्षम न्यायालय में इस फैसले के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे । उन्होंने कहा कि सनसिटी सिनेमा द्वारा पूर्व में भी सभी पार्टनरों से धोखाधड़ी के मामले संज्ञान में आये हैं।