हल्द्वानी- (JEE-MAINS 2020)future forum ने चमकाई कई विद्यार्थियों की किस्मत, पढ़िये किसको कितने % मिले अंक

JEE-MAINS 2020 RESULT लाल डाँठ स्थित फ्यूचर फोरम कोचिंग (future forum) के छात्र छात्राओं ने...
 | 
हल्द्वानी- (JEE-MAINS 2020)future forum ने चमकाई कई विद्यार्थियों की किस्मत, पढ़िये किसको कितने % मिले अंक

JEE-MAINS 2020 RESULT लाल डाँठ स्थित फ्यूचर फोरम कोचिंग (future forum) के छात्र छात्राओं ने इस बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस रिजल्ट में 50 प्रतीशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने परिवार और गुरुजनों का गर्व से सर ऊंचा किया है। संस्थान की छात्रा मोनिका कार्की 97.84, कीर्ति पांडेय 94.69,अंशिका मैनाली 94, आर्यन बिरखानी 93.7 अर्जिता बोरा 92.05, देवांग भट्ट 91, रूपल त्यागी 90.90, दित्यम 88, संयम सिंह रावत 86.92, सुप्रिया मौर्य 85.92, सूरज सिंह भंडारी 85.79, प्रशांत सिसोदिया 84.6, यश प्रताप सिंह 81.7, आदर्श प्रताप सिंह यादव81.08, निखिल कुमार 72, भूमिका पंत 71.3, खुशी फुलारा 71, के कीर्तिमान हासिल किया है।

हल्द्वानी- (JEE-MAINS 2020)future forum ने चमकाई कई विद्यार्थियों की किस्मत, पढ़िये किसको कितने % मिले अंक
हल्द्वानी- (JEE-MAINS 2020)future forum ने चमकाई कई विद्यार्थियों की किस्मत, पढ़िये किसको कितने % मिले अंक

संस्थान के निदेशक ने दी बधाई

JEE-MAINS 2020 RESULT

श्री दिनेश यादव और दिलीप यादव ने कोचिंग के विद्यार्थियों दौरा अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी स्टूडेंट्स और अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा यह कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसके कारण आज कुमाऊँ में उनकी संस्था का अच्छा रिजल्ट रहा है। साथ ही उन्होंने पहले से ही उम्मीद थी कि विद्यार्थियों का ऐसा प्रदर्शन रहेगा क्योंकि यहाँ के सभी शिक्षक व्यक्तिगत तौर पर स्लैब्स पर ध्यान देकर कोर्स पूरा कराते हैं। उनके नोट्स स्लैब्स के अनुसार डिज़ाइन रहते हैं जिससे विद्यार्थियों को पढाई बोझ नहीं बल्कि आसान लगने लगती है।