हल्द्वानी- व्यवसाई सुशील कुमार की हुई नदी में दर्दनाक मौत, राहगीरों के सामने ऐसे गिरा यह व्यापारी

गुलाब घाटी इलाके में आज फिर एक हादसा हुआ जहां होटल सौरव के पास रहने वाले सुशील कुमार अग्रवाल की गोला नदी में गिरने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि सुशील कुमार अपनी कार से नैनीताल से हल्द्वानी वापस आ रहे थे अचानक उनको पेशाब लगी तो वह है लीज किचन रेस्टोरेंट
 | 
हल्द्वानी- व्यवसाई सुशील कुमार की हुई नदी में दर्दनाक मौत, राहगीरों के सामने ऐसे गिरा यह व्यापारी

गुलाब घाटी इलाके में आज फिर एक हादसा हुआ जहां होटल सौरव के पास रहने वाले सुशील कुमार अग्रवाल की गोला नदी में गिरने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि सुशील कुमार अपनी कार से नैनीताल से हल्द्वानी वापस आ रहे थे अचानक उनको पेशाब लगी तो वह है लीज किचन रेस्टोरेंट के पास खड़े होकर पेशाब करने लगे। लीज़ किचन रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने सुशील कुमार को नदी के अंदर गिरते हुए देखा तभी उसने आसपास के लोगों को बुलाया। काठगोदाम पुलिस को किसी व्यक्ति के गिरने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने करीब 6:00 और 7:00 के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सुशील कुमार को नदी से बाहर निकाला सुशील कुमार की नदी से निकालने से पहले ही मौत हो चुकी थी। 108 के जरिये अस्पताल ले लेजाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया