हल्द्वानी- योग प्रतियोगियों के करतब देख रह गए सब चकित, बोले थैंक्यू योगाचार्य जी

। उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं मणिकर्णिका एकेडमी तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ बी आर पनेरू, समाजसेवी मनोज जोशी, विशिष्ट अतिथि गिरीश मेलकानी, एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी,राखी जोशी
 | 
हल्द्वानी- योग प्रतियोगियों के करतब देख रह गए सब चकित, बोले थैंक्यू योगाचार्य जी

हल्द्वानी- योग प्रतियोगियों के करतब देख रह गए सब चकित, बोले थैंक्यू योगाचार्य जी

। उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं मणिकर्णिका एकेडमी तथा जिला योग एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ बी आर पनेरू, समाजसेवी मनोज जोशी, विशिष्ट अतिथि गिरीश मेलकानी, एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी,राखी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। युवा योग को अपनाकर शरीर के साथ ही भविष्य भी संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान पूरे विश्व में योगगुरु के रूप में बनी है। प्रधानमंत्री ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिलाकर भारत का झंडा पूरे विश्व में बुलन्द किया है। प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल,दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बीएलएम एकेडमी,आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल, सेंट थेरेसा, सेंट्रल स्कूल ,एवोन स्कूल रामनगर, एमबीपीजी कालेज आदि से आए 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों ने विभिन्नों से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के तीन वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है। इस मौके पर प्रख्यात गायक प्रभाकर जोशी,पूर्व पूर्ति अधिकारी अनिल गौर, तारा बिष्ट आदि उपस्थित रहे। इस दौरान छोटे से लेकर बड़ों ने योग के विभिन्न आसनों में करतब दिखाकर मौजूद लोगो को हतप्रभ कर दिया। योग करतब देखकर दर्शकों लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा दी। योगाचार्य हेमन्त जोशी ने कहा कि जिले के योग खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर नैनीताल, हल्द्वानी शहर एवं प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में पूजा काण्डपाल,नीलम काण्डपाल निर्णायक रहे । सफल संचालन में ज्योति बिष्ट ,रीता रौतेला,अजय शर्मा, प्रशस्ति राजपूत ,शिवानी राजपूत ,करन, शुभम आदि ने सहयोग किया।आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा । इच्छुक प्रतिभागी शनिवार को भी प्रतिभाग कर सकते हैं ।