हल्द्वानी- मुक्त विश्वविद्यालय में आई बुरी खबर, जिसने सुना बोला ohh यह कैसे हो गया।

अजय पटवाल (39 साल )को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। अजय मूल रूप से पोस्ट आफिस भयरंगखाल अल्मोड़ा ज़िला के रहने वाले है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 2006 से चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात हैं। वह रोज़ाना की तरह सुबह यूनिवर्सिटी आये थे और किताबों को लगा रहे थे। बताया
 | 
हल्द्वानी- मुक्त विश्वविद्यालय में आई बुरी खबर, जिसने सुना बोला ohh यह कैसे हो गया।

अजय पटवाल (39 साल )को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। अजय मूल रूप से पोस्ट आफिस भयरंगखाल अल्मोड़ा ज़िला के रहने वाले है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 2006 से चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात हैं। वह रोज़ाना की तरह सुबह यूनिवर्सिटी आये थे और किताबों को लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 1 बजे उनके सीने में दर्द हुआ तो उन्हीं से साथियों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे।

यह भी पढ़े… हल्द्वानी-(चुनावी व्यंग्य)- बार-बार हाथ मत जोड़ो नेताजी, वोट आपको ही दूंगा।

कार्डियोलॉजिस्ट होता तो बच जाते

अस्पताल लेकर गए uou के कर्मचारियों ने बताया कि सीने में दर्द होनेे पर वह सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए। इमरजेंसी में पता चला चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है लेकिन वहाँ पर कोई कॉर्डियोलॉजिस्ट नहीं था। साथी अजय की

यह भी पढ़े… हल्द्वानी- (छात्रवृत्ति घोटाला)-नैनीताल जिला समाज कल्याण ने बांटे थे लाखों के चैक, यूपी से जुड़े है घोटाले के तार

जान बचाने के लिए आनन फानन में एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए। अस्पताल में इलाज हुआ लेकिन लाइफ सेविंग ड्रग लगने के पहले ही अजय की मौत हो गई। ऐसा सुनने के बाद कर्मचारी काफी हैरान है क्योंकि वह काफी अच्छा व्यवहार रखते थे।