हल्द्वानी- बिगड़ते मौसम के कारण इन इलाके के स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक की छुट्टी

हल्द्वानी 27 फरवरी 2019 (सूचना) – जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में काफी मात्रा में हिमपात हुआ है। जिसके कारण जिले के पर्वतीय क्षेत्रों के काफी मार्ग बन्द हैं तथा हिमपात व पाले के कारण फिसलन काफी बढ़ गई है। इस तथ्य को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों
 | 
हल्द्वानी- बिगड़ते मौसम के कारण इन इलाके के स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक  की छुट्टी

हल्द्वानी 27 फरवरी 2019 (सूचना) – जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में काफी मात्रा में हिमपात हुआ है। जिसके कारण जिले के पर्वतीय क्षेत्रों के काफी मार्ग बन्द हैं तथा हिमपात व पाले के कारण फिसलन काफी बढ़ गई है। इस तथ्य को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को 28 फरवरी गुरूवार के दिन बन्द रखने के आदेश जारी किए है। जानकारी देते हुए उप निदेशक योगेश मिश्रा ने बताया है कि जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि तहसील नैनीताल, धारी, कोश्याकुटोली, बेतालघाट, खंश्यू के सभी पर्वतीय क्षेत्रों में यह अवकाश रहेगा जबकि जनपद के भावर क्षेत्र की तहसीलों यथा-रामनगर, कालाढुंगी, हल्द्वानी तथा लालकुआं के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र यथावत खुले रहेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों के जिन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं वहाॅ सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। इसके अवाला सम्पूर्ण जनपद में सभी कार्यालय, बैंक तथा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी खुले रहेंगे।