हल्द्वानी- टीचर्स ने स्टूडेंट्स को दिखाई है अच्छी राह तो रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स करेगा सम्मानित, करें ऐसे रेजिस्ट्रेशन

रेनबो ऐकेडमी द्वारा शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और सर्वोत्तम बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले निजी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए ‘रेट’ (RATE – Rainbow Awards for Teaching Excellence) रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स का गठन किया गया है, रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स रेनबो ऐकेडमी द्वारा शिक्षकों को इस
 | 
हल्द्वानी- टीचर्स ने स्टूडेंट्स को दिखाई है अच्छी राह तो रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स करेगा सम्मानित, करें ऐसे रेजिस्ट्रेशन

रेनबो ऐकेडमी द्वारा शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और सर्वोत्तम बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले निजी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए ‘रेट’ (RATE – Rainbow Awards for Teaching Excellence) रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स का गठन किया गया है,

रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स रेनबो ऐकेडमी द्वारा शिक्षकों को इस वर्ष से प्रदान किया जाने वाला ऐसा सम्मान है जिसके अंतर्गत इस पुरस्कार के लिए हल्द्वानी के समस्त निजी स्कूलों के प्रत्येक श्रेणी (नर्सरी,प्राथमिक,माध्यमिकऔर उच्चतर माध्यमिक) के शिक्षक, एकेडेमिक कॉर्डिनेटर, उप-प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य अपना नामांकन भेज सकते हैं। रेनबो ऐकेडमी द्वारा हल्द्वानी के समस्त निजी स्कूलों के शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु प्रारम्भ किया गया यह सर्वप्रथम पुरुस्कार/सम्मान है। इस पुरस्कार के प्रायोजक होने के कारण रेनबो ऐकेडमी के कोई भी शिक्षक/प्रशासक इसमें प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। इस सम्मान के पात्र शिक्षकों का चयन करने के लिए कुमाऊँ के प्रमुख शिक्षाविदों, विद्वतजनों और वरिष्ठ शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के स्वतंत्र पैनल का गठन किया गया है।

हल्द्वानी- टीचर्स ने स्टूडेंट्स को दिखाई है अच्छी राह तो रेनबो अवार्ड्स फ़ॉर टीचिंग एक्सेलेन्स करेगा सम्मानित, करें ऐसे रेजिस्ट्रेशन

इस पुरुस्कार/सम्मान हेतु नामांकन निःशुल्क है और इच्छुक आवेदक आवश्यक आवेदन प्रपत्र डाऊनलोड करने हेतु rainbowacademy.haldwani2005@gmail.com में अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं।

नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है।