हल्द्वानी- गुस्साए एसडीएम ने कुदाल और सरिया से तोड़ा डाला अतिक्रमण, अब आएगी इन सबकी बारी

पिछले दिनों आई बारिश के कारण हुए जलमग्न शहर में अब प्रशासन दल बल के साथ ऐसे इलाकों को खोजबीन में जुटा है जिसके अतिक्रमण से शहर जलमग्न हुआ ।सिंचाई विभाग ,नगर निगम , सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह,एसडीएम विवेक राय, एडीएम कैलाश टोलिया ने आज काठगोदाम इलाके से अपने अभियान की शुरुआत की। काफी सालों
 | 
हल्द्वानी- गुस्साए एसडीएम ने कुदाल और सरिया से तोड़ा डाला अतिक्रमण, अब आएगी इन सबकी बारी

पिछले दिनों आई बारिश के कारण हुए जलमग्न शहर में अब प्रशासन दल बल के साथ ऐसे इलाकों को खोजबीन में जुटा है जिसके अतिक्रमण से शहर जलमग्न हुआ ।सिंचाई विभाग ,नगर निगम , सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह,एसडीएम विवेक राय, एडीएम कैलाश टोलिया ने आज काठगोदाम इलाके से अपने अभियान की शुरुआत की। काफी सालों से अतिक्रमण कर नाले और नालियों पर अतिक्रमण कर अपना अवैध काम करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने खुद नाले और नालियों को देखकर अतिक्रमण अभियान में अतिक्रमण तोड़ा और अतिक्रमणकारियो को दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि टीम को जो जो जिम्मेदारी मिली हैं वह प्रत्येक इलाके में ऐसी जगह को चिन्हित कर रहीं हैं जिन्होंने नहर और नाली को अतिक्रमण कर पानी निकासी की जगह नहीं छोड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ अतिक्रमण करने वाले लोगों का चालान भी किया जा रहा है।हल्द्वानी- गुस्साए एसडीएम ने कुदाल और सरिया से तोड़ा डाला अतिक्रमण, अब आएगी इन सबकी बारीडीएम नैनीताल के निर्देश पर हुआ यह कामआपको याद होगा कि पिछले शुक्रवार को आई बारिश से दर्जनों घर, दुकानों और मॉल में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ था। इसलिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कुमाऊं की आर्थिक राजधानी को खूबसूरत बनाने और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए थे जिसका असर अब सड़क पर दिखाई देने लगा है ।