हल्द्वानी- कोरोना में आज फिर संदिग्ध मरीज बड़े, जानिए कितने आये निगेटिव और बाजार खुलने का समय

हल्द्वानी में कोरोना वायरस की जाँच के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ विभाग ने बताया ने बताया कि 25 मार्च को जनपद में 242 लोग होम कोरेनटाइन थे जो 26 मार्च को बढ़कर 301 हो गए हैं। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों में एसटीएच चिकित्सालय में 5 भर्ती है, मोतीनगर मे आज 13
 | 
हल्द्वानी- कोरोना में आज फिर संदिग्ध मरीज बड़े, जानिए कितने आये निगेटिव और बाजार खुलने का समय

हल्द्वानी में कोरोना वायरस की जाँच के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ विभाग ने बताया ने बताया कि 25 मार्च को जनपद में 242 लोग होम कोरेनटाइन थे जो 26 मार्च को बढ़कर 301 हो गए हैं। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों में एसटीएच चिकित्सालय में 5 भर्ती है, मोतीनगर मे आज 13 कोरेनटाइन संदिग्ध भर्ती किये गये है। नैनीताल के बी डी पांडेय अस्पताल में 4 संदिग्ध मरीज जाँच के लिए पाएं गए हैं। अब तक कुल 54 जांचों में 44 नमूने निगेटिव पाएं गए हैं बाकी जांच कल तक जारी रहेगी। अब कल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के लिए बाज़ार खुला रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि लगातार जनता की बाज़ार में भीड़ जा रही थी।