हल्द्वानी- कोतवाली हल्द्वानी के इंस्पेक्टर रहे आर एस मेहता का हुआ निधन, इस बीमारी से चल रहे थे ग्रसित

हल्द्वानी शहर के कोतवाल रहे और वर्तमान में विजिलेंस में तैनात राम सिंह मेहता जी का हुआ निधन, लंबे समय से बीमारी के चलते एम्स में थे भर्ती, हंसमुख और व्यवहारिक स्वभाव के थे राम सिंह मेहता, एस पी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल से पहले से वह बीमार चल रहे
 | 
हल्द्वानी- कोतवाली हल्द्वानी के इंस्पेक्टर रहे आर एस मेहता का हुआ निधन, इस बीमारी से चल रहे थे ग्रसित

हल्द्वानी शहर के कोतवाल रहे और वर्तमान में विजिलेंस में तैनात राम सिंह मेहता जी का हुआ निधन, लंबे समय से बीमारी के चलते एम्स में थे भर्ती, हंसमुख और व्यवहारिक स्वभाव के थे राम सिंह मेहता, एस पी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल से पहले से वह बीमार चल रहे थे और उन्होंने छुटी ले रखी थी। मेहता दिनेशपुर के रहने वाले है और उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि राम सिंह मेहता के काफी दिनों से कूल्हे के पास दर्द की शिकायत थी। इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर मेहता ने विभाग के आलाधिकारियों को बताया । मेहता का काफी दिनों से दिल्ली में इलाज चल रहा था और कुछ दिन पूर्व ही ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद वह कुछ दिन ठीक रहे और उसके बाद उनको दिल्ली aiims से हल्द्वानी ला रहे । तभी अचानक इंस्पेक्टर मेहता के सीने में दर्द हुआ और रास्ते मे ही मेहता ने प्राण छोड़ दिये।

पुलिस अफसर में शोक की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि कुछ दिन पूर्व मेहता आराम से नौकरी कर रहे थे