हल्द्वानी- कुमाऊँ में इस जगह निकली हैं पैट्रोल पंप की रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

indian oil, petroleum ministry, petrol pump, petrol pump business,
 | 
हल्द्वानी- कुमाऊँ में इस जगह निकली हैं पैट्रोल पंप की रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

हल्द्वानी – news today network पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती ईधन की मांग को पूरा करने के लिए पैट्रोलियम मंत्रालय ने नये पैट्रोल पम्प जल्द ही निर्माण का फैसला लिया है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कुमाऊँ क्षेत्र में कुल 136 पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। इसके लिए तेल विपणन कंपनियों ने अब पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए संभावित उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीलर चयन की प्रक्रिया को सरकार ने व्यापार करने में आसानी पर जोर देने के लिए इस बार विज्ञप्ति को आॅनलाइन किया है। अवेदक इसको आॅनलाइन फार्म भरकर पैट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट पर अपना पूरा ब्यौरा अपलोड कर सकते हैं। बैठक के दौरान इंडियन ऑयल कारपोरेशन के विपणन आफिसर रोहित चौधरी ने बताया कि नैनीताल जिले में कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप लगाने के लिए 30 भर्ती निकाली गई है। उन्होंने बताया कि www.petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते है। इसमें भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन , इण्डियन ऑयल कारपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन कंपनी हैं जिसमें आवेदन करके पैट्रोल पंप डीलर बन सकते हैं।

हल्द्वानी- कुमाऊँ में इस जगह निकली हैं पैट्रोल पंप की रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

कुमाऊँ के इस जिले में निकली हैं रिक्तियां
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने नैनीताल जिले में 30, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 3, चम्पावत में 2, पिथौरागढ़ में 8 और ऊधमसिंहनगर में 87 रिक्तियां निकालकर तेल कारोबारियों के अच्छी खबर सुनायी है। उन्होंने कहा कि देश में पैट्रोल कारोबार में करीब आठ फीसदी और डीजल कारोबार में चार फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। इससे साफ हैं कि पैट्रोल पम्प कारोबार आज भी बेहतर कारोबार के तौर पर स्थापित हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह रिक्तियां 24 दिसम्बर तक के लिए ही हैं जिसमें पचास फीसदी आरक्षित हैं और पचास फीसदी अनारक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इण्डियन आॅयल के द्वारा केवल काशीपुर में ही सीएनजी पम्प लगाया गया है जल्द ही नैनीताल जिलें में सीएनजी पम्प की विज्ञप्ति भी निकाली जायेंगी।इसके अलावा कंपनी द्वारा अपने सभी ग्राहको को पेट्रोल पंप में बहतर सुविधाएं देने पर भी कार्य किया जा रहा है।