सीतापुर: समस्याओं को लेकर किसान मंच ने धान खरीद केन्द्र पर दिया धरना

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीतापुर किसान मंच द्वारा नवीन मंडी स्थल रुकनापुर पर धान क्रय केंद्र पर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। किसान मंच के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने की मांग की। ज्ञापन में तहसील बिसवां स्थित रुकनापुर धान खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार के जिम्मेदार केंद्र प्रभारी को
 | 
सीतापुर: समस्याओं को लेकर किसान मंच ने धान खरीद केन्द्र पर दिया धरना

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सीतापुर किसान मंच द्वारा नवीन मंडी स्थल रुकनापुर पर धान क्रय केंद्र पर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। किसान मंच के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने की मांग की। ज्ञापन में तहसील बिसवां स्थित रुकनापुर धान खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार के जिम्मेदार केंद्र प्रभारी को हटाने की मांग की गई है।

किसान मंच कार्यकर्ताओं ने धरना स्‍थल पर जमकर नारेबाजी की। किसान मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि भूमिहीन किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से धान खरीद हो रही है। मांग की गई कि अब तक कुल कितनी धान खरीद हुई पारदर्शिता के साथ जांच करवाई जाए। फर्जी धान खरीद की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। धान खरीद केंद्रों पर किसानों को वारदानान होने का बहाना बनाकर धान खरीद नही किए जाने का आरोप लगाया।

किसान मंच के धरना प्रदर्शन के दौरान मंडी का गेट बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर  आरएसएस के कार्यकर्ता द्वारा अपना धान तुलवाने को जबरन गेट खुलवाया जा रहा था। जिस पर किसान मंच भड़क गया और गेट नही खोलने दिया। काफी देर तक आरएसएस कार्यकर्ता और किसान मंच की महिला कार्यकर्ता से तीखी नोक झोंक होती रही। किसी तरह समझाबुझाकर  मामला शांत कराया गया। उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और समस्‍याओं के समाधान का आश्‍वासन दिया।

धरना प्रदर्शन मे किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद,प्रदेश प्रवक्ता सचेन्द्र  दीक्षित,अवध क्षेत्र प्रभारी निर्भय सिंह,अवध क्षेत्र महिला अध्यक्ष अल्पना सिंह,अवध क्षेत्र प्रभारी व जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह,शोभा  लोधी,जितेंद्र मिश्र,अम्बुज श्रीवास्तव,दिनेश शुक्ल,शैलेन्द्र राज,डॉ इस्लामुद्दीन अंसारी,लखपत यादव,मासूम अली सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।